एमडी राज ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रखंड का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के हाई स्कूल शाहपुर सिधवलिया के विज्ञान संकाय का छात्र एम डी राज ने 428 अंक लाकर पुरे प्रखंड का नाम रोशन किया है l एम डी राज ने वर्ष 2021 में मैट्रिक में 418 अंक लाकर 83.6% अंक प्राप्त किया था l
इस वर्ष इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 428 अंक लाकर 85.6% अंक प्राप्त कर पुरे प्रखंड का नाम रोशन किया है l एमडी राज सिधवलिया प्रखंड के बखरौर पंचायत के सकला गांव के एम डी रसीद का पुत्र है l एम डी रसीद खेती गृहस्थी का काम कर अपने पुरे परिवार का भरण पोषण करते हैं और मां मुन्नी बीबी कुशल गृहणी है
l पूछने पर एमडी राज बताता है कि मुझे चार साल की (CSE) की कोर्स में कंप्यूटर लैंग्वेज, अल्गोरिथम, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, डेटाबेस मैनेजमेंट, इत्यादि की पढ़ाई कर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बनाना है l मेरे पढ़ाई के दौरान मेरे माता पिता और मेरे गुरू की देन है कि उनकी प्रेरणा से मैं इतना अंक पाया हूं l
एम डी राज बताता है कि मै अपनी पढाई अल्फा इंस्टिट्यूट ऑफ सांइस by जे. जे. सर (सांइस +मैथ ) तथा ब्राइट कोचिंग सेंटर by राजीव सर (हिंदी +इंग्लिश) के द्वारा किया था l मां मुन्नी बीबी हमेशा कहते आई है कि जिंदगी में कुछ बनने के लिए सच्ची लगन के साथ पढ़ाई अति आवश्यक है l एमडी राज के रिज़ल्ट से खुश परिजन उसे मिठाईया खिलाएं और मिठाईयां भी बांटी l पूरे परिवार में खुशी की लहर है l
यह भी पढ़े
महागठबंधन एवं शिक्षक नेताओं के सहयोग काबिले तारीफ है : आनंद पुष्कर
हिन्दू नववर्ष पर सिद्ध पीठ माँ अम्बिका भवानी मंदिर में नव दिवसीय पूजा अर्चना किया
एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों ने ढोरलाही,कैथल गांव का किया सर्वेक्षण
चैत नवरात्र को लेकर मशरक सिद्धधात्री मंदिर परिसर में पूजा अर्चना शुरू
नौ दिवसीय दुर्गा पूजन सह श्रीराम कथा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकला