ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरिया की टेक कंपनी Samsung की ओर से इसके मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में प्रीमियम फोन्स वाला फीचर शामिल किया जा रहा है। कंपनी अपनी Galaxy S-सीरीज और Galaxy Z-सीरीज के प्रीमियम डिवाइसेज में eSIM कनेक्टिविटी का विकल्प देती है, जिससे वर्चुअल सिम लगाकर ही कॉलिंग और मोबाइल डाटा का फायदा मिल जाता है। अब इसी फीचर को सस्ते फोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत नए Samsung Galaxy M54 से की जा रही है।
eSIM कनेक्टिविटी को वैसे तो प्रीमियम फीचर माना जाता है लेकिन सैमसंग इसे चुनिंदा स्मार्टफोन्स तक सीमित ना रखते हुए ज्यादा यूजर्स को इसका फायदा देना चाहती है। भारतीय मार्केट में आज लॉन्च हुए Samsung Galaxy M54 5G में भी eSIM कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इस तरह Galaxy M54 5G सैमसंग का पहला मिडरेंज फोन है, जिसमें eSIM इस्तेमाल किया जा सकता है और बिना फिजिकल सिम कार्ड लगाए कॉलिंग की जा सकेगी।
Samsung ने छीना Xiaomi का ताज, बनी भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी
केवल महंगे सैमसंग फोन्स में मिलता था फीचर
सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में eSIM कनेक्टिविटी फीचर देने की शुरुआत कुछ साल पहले की थी और Galaxy S20 सीरीज में सबसे पहले यह फीचर दिया गया था। साल 2020 के बाद से लॉन्च हुए कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप में यह फीचर मिल रहा था। इसका फायदा यह है कि यूजर्स बिना फिजिकल SIM कार्ड अपने फोन में लगाए भी टेलिकॉम नेटवर्क से जुड़ सकते हैं और अन्य सेवाएं इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिजिकल सिम कार्ड लगाने का विकल्प भी मिलेगा
अन्य डिवाइसेज की तरह ही Samsung Galaxy M54 5G में यूजर्स के लिए eSIM का इस्तेमाल वैकल्पिक होगा और फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट भी मिलता रहेगा। नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ Exynos 1380 प्रोसेसर और 8GB रैम दी गई है। इसमें 256GB तक स्टोरेज मिलता है और 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 32MP सेल्फी कैमरा वाला यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
खतरे में Samsung, Vivo और Pixel फोन यूजर्स, गूगल ने दी गंभीर चेतावनी, अनदेखा ना करें
ऐसे काम करती है eSIM से जुड़ी टेक्नोलॉजी
eSIM टेक्नोलॉजी के साथ यूजर्स वर्चुअल सिम कार्ड सेटअप कर सकते हैं और उन्हें प्लास्टिक के फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती। एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसे टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स लंबे वक्त से eSIM का विकल्प दे रहे हैं। स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी और जरूरी दस्तावेजों के साथ फोन में किसी भी कंपनी का eSIM ऐक्टिवेट करवाया जा सकता है और उसकी सेवाओं का लाभ बिना SIM कार्ड स्लॉट में कुछ लगाए मिलने लगता है।