ऐप पर पढ़ें
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने गुरुवार को कहा कि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पास “स्मार्ट क्रिकेटिंग दिमाग” है और वह भविष्य में गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में उभर सकते हैं। आईपीएल के बाद गिल लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दोहरा शतक जड़ा था। पिछले साल इस सलामी बल्लेबाज ने टीम को पहला खिताब जीताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
क्या सूर्यकुमार यादव ने खेल लिया है अपने करियर का आखिरी ODI? जानिए वसीम जाफर का जवाब
हालांकि इस सीजन में भी पिछली बार की तरह हार्दिक पांड्या ही टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन कोर ग्रुप का हिस्सा रहे शुभमन गिल को फ्यूचर कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है।
सोलंकी ने एक वर्चुअल मीडिया के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘शुभमन खुद में ही एक लीडर हैं और वह अपने ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारी लेते हैं। शुभमन ने पिछले साल से ही अपने आचरण, काम करने के तरीके और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये से लीडरशिप रोल की भूमिका निभाई।’
खिलाड़ियों को चोट से बचाने की बेस्ट तरकीब बताई रवि शास्त्री ने, BCCI को करना होगा ये काम
शुभमन गिल के बल्ले से पिछले साल 16 मुकाबलों में 132.32 की औसत से 432 रन निकले थे। गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह कप्तान हार्दिक पांड्या से मात्र 4 रन पीछे थे। हार्दिक पांड्या 487 रनों के साथ जीटी के टॉप स्कोरर रहे थे।
सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज भुला देने की दी सलाह, बोले- आईपीएल का प्रदर्शन तय करेगा भविष्य
सोलंकी ने कहा, ‘क्या मुझे लगता है कि शुभमन भविष्य में एक लीडर होंगे? हां बिल्कुल, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। उनके पास नेतृत्व के गुण हैं और वह बहुत परिपक्व हैं, जिनके पास प्रचुर मात्रा में प्रतिभा है। उनके पास बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटिंग दिमाग है और हम शुभमन के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे और अपने हर फैसले पर उनकी राय मांगेंगे।’
बता दें, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।