moto g13 expected to launch on 29th march in india – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला (Motorola) आजकल अपने नए स्मार्टफोन Moto G13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन को भारत में 29 मार्च को लॉन्च कर सकती है। मुकुल शर्मा ने अपने ट्वीट में फोन का रेंडर भी शेयर किया है। इससे पता चलता है कि फोन का डिजाइन बॉक्सी है, जो फ्लैट बैक, फ्लैट एज और फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

मोटो G13 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला का यह फोन ग्लोबली पहले ही लॉन्च हो चुका है। इसके ग्लोबल वेरिएंट में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 576Hz के टच सैंप्लिंग रेट और 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी इस फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो भी दे रही है। फोन 4GB LPDDDR4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 दिया है।

टेक्नो लाया 16GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा

फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।  

(Photo: The News Department)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!