राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना

राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर आज पटना के महावीर मंदिर पूजा करने पहुंचे। जहां उन्होंने महावीर भगवान की पूजा की। इसके बाद मंदिर के पहले माले पर स्थित भगवान शिव के शिवलिंग का अभिषेक किया। जहां उन्होंने विधिवत तरीके से शिवलिंग का अभिषेक कर पूजा किया। इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर ने पूजा-अर्चना कर राज्य और राज्यवासियों की खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना की।

मंदिर पहुंचने पर महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने राज्यपाल का स्वागत किया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि मंदिर प्रबधन शुरू से ही सामाजिक समता, धार्मिक, राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को देश और समाज में कायम रखने के लिए प्रयासरत रहा है। राज्यपाल ने महावीर मंदिर ट्रस्ट के कल्याणकारी कार्य की प्रशंसा की।

राज्यपाल ने पूजा–अर्चना करने के बाद कहा मुझे मंदिर आ कर बहुत अच्छा लगा। मैंने शिवलिंग की पूजा की ओर बिहार वासियों के लिए मंगल कामना की। मैं यहां मंदिर से बहुत खुश हो कर जा रहा हूं। मैंने केवल भगवान से बिहार वासियों और यहां के विकास के लिए प्रार्थना किया हूं।

इधर, रामनवमी को लेकर पटना के महावीर मंदिर में तैयारियां जोरो पर है। इस बार फर्स्ट टाइम मंदिर और जिला प्रशासन द्वारा समन्वय समिति बना कर तैयारियों की प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है। रामनवमी पर आने वाले भक्तों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए मंदिर प्रशासन और प्रशासन के द्वारा इसकी खास सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!