बाराबंकी की खबरें :  थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम ने धर्मेन्द्र हत्याकाण्ड का किया  उजागर

बाराबंकी की खबरें :  थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम ने धर्मेन्द्र हत्याकाण्ड का किया  उजागर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

दिनांक 20.02.2023 को वादी हरिओम पुत्र धर्मेन्द्र मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी द्वारा थाना सतरिख पर सूचना दी गई कि उसके पिता धर्मेन्द्र फसल की रखवाली करने हेतु खेत गये थे, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके सिर में चोट मार कर हत्या कर दी गई है। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 77/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 23.03.2023 को सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से वादी/अभियुक्त हरिओम वर्मा पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला गढ़ी व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को जी0आई0सी0 इण्टर कॉलेज, सतरिख के पास बाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशांदेही से मृतक का मोबाइल फोन व आलाकत्ल रक्त रंजित ईंट का अद्धा बरामद किया गया।
मृतक धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 राम सिंह उम्र 52 वर्ष मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी का मूल निवासी था उसके नाम 10 बीघे कच्चे जमीन है। उसका विवाह लगभग 30 वर्ष पूर्व गीता निवासी महुरा खुर्द थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के साथ हुआ था और इनके एक लड़का हरिओम व एक लड़की थी । शादी के करीब 8 साल बाद गीता को न्यूरो की बीमारी हुई तो धर्मेन्द्र ने पैसे की कमी का बहाना बनाकर इलाज नही कराया तब गीता अपने दोनो बच्चो के साथ अपने मायके महुरा खुर्द चली गयी जहां उसके माता व भाई ने उसका इलाज कराया और गीता ठीक हो गयी। इस प्रकार वह मायके में ही चार पांच साल तक रूक गयी फिर गीता जब अपने पति धर्मेन्द्र वर्मा के पास अपने ससुराल आना चाही तो धर्मेन्द्र वर्मा ने उसे लाने से मना कर दिया, तब गीता ने न्यायालय मे घरेलू हिंसा का मुकदमा कर दिया था। कुछ दिन बाद लोगो के माध्यम से दोनो पक्षो मे सुलह हो गया और गीता ने मुकदमे मे सुलह लगा दिया था और बतौर पत्नी धर्मेन्द्र गीता को दोनो बच्चो सहित अपने घर रखने लगा । सुलह के बाद भी पूर्व की बातो को लेकर पति पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट बनी रही। इसी बीच धर्मेन्द्र का सम्बन्ध पड़ोसी एक महिला से हो गया जो धर्मेन्द की दूर की रिस्तेदार है। इस सम्बन्ध की जानकारी उसकी पत्नी गीता व पुत्र हरिओम को होने पर जब उन्होने विरोध किया तो धर्मेन्द्र वर्मा ने अपने पुत्र हरिओम को अपनी पूरी खेती पड़ोसी महिला के नाम कर देने की धमकी दी तब पुत्र हरिओम को पूरा विश्वास हो गया कि उसका पिता धर्मेन्द्र अपनी पूरी खेती पड़ोसी महिला के नाम कर देगा। इस बात से वह खिन्न हो गया और उसकी जमीन जायजाद पड़ोसी महिला को न चली जाए इसलिए उसने अपने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दिनांक 19.2.2023 को प्लान तहत जब उसका पिता धर्मेन्द्र अपने खेत में मटर की रखवाली करते हुए चारपाई पर सो रहा था तभी देर रात मे हरिओम अपने घर से खेत में आकर सोते हुए अपने पिता की सिर पर ईट से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त खुद को बचाने के लिये स्वयं वादी बन कर थाना सतरिख पर अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत करा दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसके पिता धर्मेन्द्र का चाल चलन अच्छा नही था। वह अपने ईष्ट मित्रो मे कमाया हुआ पैसा खर्च करता था तथा अपने घर गृहस्ती मे ध्यान नही देता था और पड़ोस की महिला के घर में उसका उठना बैठना व नहाना धुलना भी उसी के घर पर होता था जिससे मोहल्ले व रिस्तेदारो में हम लोगो की बेईज्जती होती थी। उसने कई बार अपने पिता को मना करते हुए घर पर ध्यान देने की बात कही तो उनमें कोई सुधार नही हुआ और मेरे पिता बात बात पर धमकी देते थे कि मैं अपनी जमीन बेच दूंगा या पडोसी महिला के नाम कर दूंगा और वही रहूँगा । इन्ही सब कारणो से मै और मेरी माँ निराश व क्षुब्ध रहते थे। मैं अपनी तथा अपनी माँ का मान सम्मान बचाने व अपनी जमीन बचाने के लिए तथा अपने पिता से निजात पाने के लिये एक माह से प्रयास कर रहा था। दिनांक 19/20.2.2023 की रात मैने अपने पिता को सोते समय जान से मार दिया और अपनी जमीन व मान सम्मान बचा लिया। अपने पिता को मारने का कोई पश्चाताप नहीं है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
वादी/अभियुक्त हरिओम वर्मा पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1-एक अदद मोबाइल (मृतक का)
2-आलाकत्ल रक्त रंजित ईंट का अद्धा

पुलिस टीम-
सर्विलांस टीम-
1. उ0नि0 श्री अकिंत त्रिपाठी प्रभारी मीडिया सेल/सर्विलांस टीम
2. उ0नि0 श्री रमाकान्त भारतीय सर्विलांस टीम
3. हे0का0 रामआधार, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद
4. हे0का0 अनुज कुमार, का0 जरनैल सिंह, का0 शैलेन्द्र कुमार
5. का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 प्रवीण शुक्ला, का0 दिव्यांश यादव,
थाना सतरिख-
1. थानाध्यक्ष श्री सन्तोष कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री चन्द्रहास मिश्रा, उ0नि0 संदीप कुमार पाण्डेय, उ0नि आजाद यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 संतोष कुमार शुक्ला, हे0का0 विवेक प्रताप सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 रामू यादव, चा0का0 विजय कुमार यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।

 

जनपद के विभिन्‍न थानों में अभियान चलाकर 1 वारण्टी व 20 वांछित अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 


जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 22/23.03.2023 को 01 वारण्टी व 20 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 50 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

01. ➡थाना दरियाबाद पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद-
थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 जफर उर्फ सोनू पुत्र अबू बकर निवासी आल्हनमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद कर थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 92/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 88/2022 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना कोठी जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 127/2022 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना कोठी जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 129/2022 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना कोठी जनपद बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 133/2022 धारा 411/413 भा0द0वि0 थाना कोठी जनपद बाराबंकी
5. मु0अ0सं0 135/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोठी जनपद बाराबंकी
6. मु0अ0सं0 104/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी
7. मु0अ0सं0 309/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी
8. मु0अ0सं0 966/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी
9. मु0अ0सं0 73/2022 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
10. मु0अ0सं0 75/2022 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
11. मु0अ0सं0 97/2022 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
12. मु0अ0सं0 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी

02.➡थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 11 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 350/2023 धारा 147/148/302/504/506/34 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. उत्कर्ष वर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र महेन्द्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम दोहाई थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी हाल पता- ग्राम केवाड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. लालबरन उर्फ रामबरन पुत्र रामकुंवारे 3. आकाश कुमार पुत्र भगौती प्रसाद 4. राहुल पुत्र बनवारी लाल 5. अभिषेक कुमार पुत्र संतोष कुमार 6. संतोष कुमार पुत्र श्री किशन 7. रामप्रसाद पुत्र श्री किशन 8. सरवन उर्फ श्रवण कुमार पुत्र रामकुंवारे उर्फ राम कुमेर 9. रामकुंवारे उर्फ रामकुमेर पुत्र मैकू लाल 10. आनन्द कुमार पुत्र श्री किशन 11. भगौती प्रसाद निवासीगण ग्राम केवाड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

03. ➡थाना रामनगर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा बरामद-
थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मेराज अली पुत्र इम्तियाज निवासी बिन्दौरा परसपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर मु0अ0सं0 172/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

04.➡ थाना रामनगर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद-
थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शहीद अहमद उर्फ बिल्ला पुत्र स्व. मो0 हुसैन निवासी ग्राम बुढ़वल थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-173/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

05.➡थाना रामनगर पुलिस ने 03 जुआरियों को किया गिरफ्तार-
थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 03 अभियुक्तगण 01. वारिस पुत्र इद्दू निवासी मो0 रानी-02 कस्बा व थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 2. मुन्ना पुत्र भूरे राईन 3. अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासीगण मो0 धमेड़ी-01 कस्बा व थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.02.2023 को 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 1780 /- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 174/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

6.➡थाना असन्द्रा पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद-
थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र रामनेवल निवासी जियापुरवा मजरे कादिरपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0 126/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

7.➡थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पुत्र बाबादीन निवासी ग्राम गोवा मंझारा भिटौली थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 109/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

चैत्र नवरात्रि में प्रारम्भ महिला सशक्तीकरण रैली का जनपद बाराबंकी में किया गया भव्य स्वागत–

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शक्ति उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि में आयोजित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा दो पहिया वाहनों से “महिला सशक्तीकरण रैली” निकाली जा रही है। इसी क्रम में “महिला सशक्तीकरण रैली” दिनांक-22.03.2023 (प्रथम चैत्र नवरात्रि) को देवीपाटन मंदिर से प्रारम्भ होकर जनपद अयोध्या होते हुए दिनांक-23.03.2023 को जनपद बाराबंकी में प्रवेश किया

जहां इस रैली के जनपदीय सीमा में प्रवेश होने पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुमित त्रिपाठी, प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर, प्रभारी यूपी-112, थानाध्यक्ष सफदरगंज तथा भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही रैली को जनपद में यातायात एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्बाध रूप से पास कराया गया।

यह भी पढ़े

गमहरिया में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित

राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना

टीबी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित

डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू

परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!