बढ़ेया में श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब

बढ़ेया में श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के जीरादेई  प्रखंडाधीन अवस्थित बढ़ेया गांव  श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर धर्मनगरी के रूप में परिणत हो गया है । नौ दिवसीय महायज्ञ में दूसरे दिन यज्ञ मंडप की प्रदक्षिणा के लिए मझवलिया , देवापाली, सांढोखोर , करहनु, सहदुलेपुर, टिकरी, भैसाखाल, नंदपाली , मुकुंदपुर, गंगौली , अखैनिया , गोपलापुर, भंटापोखर समेत कई गांव के हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा । श्री श्री 1008 श्री रामघाट अयोध्या वाले श्री माधव दास जी त्यागी जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार की अहले सुबह यज्ञ मंडप में यज्ञाचार्य श्री लक्ष्मी निधि मिश्र के नेतृत्व में कई पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा । मुख्य यजमान अरुण ओझा, पुष्पेंद्र ओझा, धनंजय ओझा, केशव पांडेय, राजू ओझा, कमलेश्वर ओझा सहित कई यजमानों ने यज्ञ मंडप में बैठकर पूजा अर्चना की ।

श्री बता दें कि यज्ञकर्ता द्वारा गुरुवार को विधिपूर्वक पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश , वेदी स्तंभ आह्वान पूजन सहित अन्य पूजन-अर्चन करवाया गया। इस दौरान यज्ञ मंडप में उमड़े भक्तों ने मां शतचंडी से परिवार के कल्याण के लिए मंगल कामना की। इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा यज्ञ मंडप गूंज उठा। यज्ञकर्ता मनोज दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज कहा कि शक्ति स्वरूपा की श्रद्धा व आस्थापूर्वक पूजा-पाठ करने से मानव के कष्ट दूर हो जाते हैं। शतचंडी महायज्ञ का वर्णन आज से नहीं बल्कि सतयुग, द्वापर और त्रेता से ही कृपासाध्य रहा है।

पूजा – अनुष्ठान के दौरान मंडप परिक्रमा के लिए महिला – पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी उम्र के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे । यज्ञ परिसर में प्रवेश करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने सभी देवी – देवताओं की विधिवत पूजा – अर्चना की । इसके बाद यज्ञ मंडप की परिक्रमा की । सुबह से शुरू हुआ परिक्रमा का क्रम दोपहर से पहले तक चलता रहा । लोगों की उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजन समिति की ओर से जगह – जगह युवा स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है ।

यज्ञस्थल के समीप अस्थायी दुकानें सजने से यहां मेला सा दृश्य है । इस यज्ञ में कई राज्यों से आये संत महात्माओं द्वारा प्रवचन कार्यक्रम, प्रतिदिन रामलीला व रासलीला का मंचन किया जा रहा है । इस यज्ञ का समापन आगामी 30 मार्च को विशाल भंडारा व पूर्णाहुति के साथ किया जायेगा ।

इस अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री रामघाट अयोध्या वाले श्री माधव दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज, श्री श्री 1008 श्री रामनारायण दास जी महाराज, श्री श्री 1008 श्री तुरंत उत्तम फल देव बाबाजी महाराज, श्री श्री 1008 श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज, श्री श्री 108 श्री बालक दास जी, कमलेश्वर ओझा, बाबूलाल यादव, विश्वनाथ यादव, शनि ओझा, विकास श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, टुनटुन ओझा, वकील पाण्डेय, अशोक साह, नीरज श्रीवास्तव, बादशाह पाण्डेय, पशुपति पाण्डेय, विजेंद्र ओझा, रंजन ओझा, साक्षी पांडे, देव कुमार साह, सत्येंद्र पाण्डेय, परमानंद शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजकिशोर यादव, अरुण ओझा, शंकर यादव, टुना यादव, ओमप्रकाश भास्कर, मिंटू पाण्डेय, उपेंद्र यादव, पुष्पेंद्र ओझा, हरेराम पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, दिगम्बर कुमार, प्रियांशु ओझा, विनोद ओझा, विवेक श्रीवास्तव, नन्हे ओझा, नितेश ओझा, मनोज यादव, छोटू श्रीवास्तव समेत समस्त क्षेत्रवासी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

यह भी पढ़े

  पत्रकार मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के खिलाफ एन एच जाम कर किया प्रदर्शन

हिलसर कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बीमार 15 छात्राओं को हुआ वायल फीवर, सीएचसी में हुआ उपचार

उतर प्रदेश के अब तक के प्रमुख  समाचार 

गमहरिया में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित

राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना

टीबी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित

डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू

परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!