डीडीसी ने 15 लाख 62 हजार रुपये के जीविका भवन का किया शिलान्यास

डीडीसी ने 15 लाख 62 हजार रुपये के जीविका भवन का किया शिलान्यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगांवा पंचायत अंतर्गत हरदियां गांव

जीविका भवन का शिलान्यास बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया राजकली देवी, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,बीपीआरओ सूरज कुमार, जीविका बीपीएम नलिनी रंजन झा आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डीडीसी श्री यादव ने कहा कि जीविका भवन के बन जाने से क्षेत्र के जीविकादीदियों के आर्थिक विकास का द्वार खुलेगा।

क्षेत्र की महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी। मौके पर बीडीओ सह प्रभारी पीओ गिरि बताया कि जीविका भवन का निर्माण करीब 15 लाख 62 हजार रूपये की लागत से मनरेगा के माध्यम से किया जा रहा है। यह भवन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। भवन के निर्माण होने से अब जीविका दीदियों को अपने कार्यों के संचालन करने के लिए इधर-उधर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

निर्धारित समय सीमा के अंदर भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर मनरेगा के जेई विनोद हाजरा कुमार, जीविका के समंवयक रजनीश, रविप्रकाश पांडेय,राजेश कुमार,मुखिया प्रतिनिधि बाल्मिकी कुमार अश्विनी, उपमुखिया मनोज प्रसाद, वार्ड सदस्य राजन राम,धर्मेंद्र मांझी,रमेश वर्मा,विद्याभूषण वर्मा,कृपा देवी,बेबी देवी,प्रमीला देवी सहित अन्य जीविकाकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!