IPL 2010 History Chennai Super Kings won 1st IPL trophy Sachin Tendulkar won Orange Cap and Pragyan Ojha was purple cap winner

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

जनरल इलेक्शन के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दूसरा सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। आईपीएल 2010 एक बार फिर भारत लौटा और पांच नए वेन्यू जोड़े गए। आईपीएल 2010 के मैच नागपुर, कटक, मुंबई, अहमदाबाद और धर्मशाला में भी खेले गए। हैदराबाद में इस सीजन में कोई मैच नहीं खेला गया। आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 जनवरी 2010 को हुआ था, जिसमें कुल 11 खिलाड़ी बिके थे। 97 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिसमें से 66 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड सबसे महंगे बिके खिलाड़ी बने थे।

सिक्योरिटी को लेकर विवाद

17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। जहां बम धमाके हुए, एक बम डिफ्यूज भी किया गया था। मैच हालांकि एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, लेकिन उसी दिन उसी मैदान पर हुआ। इस वजह से आईपीएल के दोनों सेमीफाइनल को एम चिन्नास्वामी से शिफ्ट करके नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में कर दिया गया था। 

आईपीएल 2010 में धोनी का जलवा

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहकर नॉकआउट में पहुंची थी। वहीं मुंबई इंडियंस टॉप पर था। फाइनल मैच इन दो टीमों के बीच खेला गया था, जहां सीएसके ने 22 रनों से जीत दर्ज की थी। सुरेश रैना ने फाइनल मैच में 35 गेंदों पर नॉटआउट 57 रन ठोके थे।

2010 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

मुंबई इंडियंस की ओर से सचिन तेंदुलकर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। सचिन ने 618 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप विजेता थे। वहीं डेक्कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। प्रज्ञान ओझा ने 21 विकेट लिए थे और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!