ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के ही ऑलराउंडर मोईन अली खान चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से जुड़ गए हैं। स्टोक्स और धोनी का कॉम्बिनेशन देखने के लिए सीएसके के फैन्स बेताब हैं, लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल में इससे पहले भी ये दोनों खिलाड़ी एक साथ एक टीम के लिए खेल चुके हैं, हालांकि तब स्टोक्स धोनी की कप्तानी में नहीं खेले थे। स्पॉट फिक्सिंग के चलते सीएसके पर 2016 और 2017 आईपीएल सीजन पर बैन लगा था, ऐसे में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) टीम में धोनी चले गए थे। 2016 में धोनी ने इस टीम की कप्तानी की थी, लेकिन 2017 सीजन से ठीक पहले धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया गया था। 2017 में ही स्टोक्स को आरपीएस ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2023 में सीएसके ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कंट्रोवर्सी भुलाकर फिर एक हुए धोनी और जडेजा, CSK ने शेयर किया वीडियो
सीएसके की कप्तानी इस सीजन में धोनी ही करते नजर आ सकते हैं, लेकिन स्टोक्स को सीएसके के फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे में इस सीजन में टीम में उनकी भूमिका काफी अहम दिख रही है। पहले इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि क्या स्टोक्स पूरी सीजन में खेल पाएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद स्टोक्स ने साफ कर दिया था कि वह आईपीएल 2023 के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आईपीएल 2023 में बदले कितने नियम और कायदे, किन नए रूल्स को मिली जगह?
सीएसके ने स्टोक्स और मोईन अली की फोटो शेयर की है। इससे पहले रविंद्र जडेजा भी सीएसके से जुड़ गए हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। रविंद्र जडेजा इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे, जो 22 मार्च को खत्म हुई। सीएसके को अपना पहला मैच 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है।