ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी Vivo से जुड़े ब्रैंड iQOO के पास दमदार 5G स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और अब एक नया बजट फोन दमदार फीचर्स के साथ उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में चीन में iQOO Z7x 5G स्मार्टफोन पेश किया है और इसे अगले महीने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा और इसमें दमदार कैमरा मिलेगा।
भारतीय मार्केट में 15,000 रुपये से कम कीमत वाले ज्यादा 5G स्मार्टफोन्स के विकल्प नहीं हैं। ऐसे में iQOO Z7x नया विकल्प साबित हो सकता है और फीचर्स के मामले में भी दमदार है। 91Mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन को कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा जाएगा और लिस्ट में 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरियंट्स शामिल हो सकते हैं। PriceBaba की मानें तो इन फोन्स की शुरुआती कीमत 14,000 रुपये से 16,000 रुपये के बीच हो सकती है।
20 हजार रुपये से कम में सबसे ज्यादा बिका यह फोन, अमेजन पर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
चीन में इतनी रखी गई है इस फोन की कीमत
चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,299 चाइनीज युआन (करीब 15,600 रुपये) रखी गई है, जो डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत है। इस फोन को तीन कलर वेरियंट्स- इनफाइनाइट ऑरेंज, लाइट सी ब्लू और स्पेस ब्लैक में उतारा गया है।
ऐसे होंगे नए iQOO स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z7x स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो PriceBaba की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 6.63 इंच के फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन का इंडियन वेरियंट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4X रैम और Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 मिलेगा।
चोरी होने के बाद डब्बा बन जाएगा फोन, काम नहीं करेगा किसी भी कंपनी का SIM, सरकार लाई नया सिस्टम
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQOO Z7x में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन के भारतीय वेरियंट में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात सामने आई है लेकिन इसकी चार्जिंग स्पीड के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।