Breaking

  मशरक की खबरें ः  विश्व  टीवी दिवस पर बसोही उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित, 13 अप्रैल तक चलेगा कैम्प

मशरक की खबरें ः  विश्व  टीवी दिवस पर बसोही उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित, 13 अप्रैल तक चलेगा कैम्प

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के बसोही गांव अवस्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व टीवी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत टीवी मरीज के खोज के लिए जांच कैम्प चलाया गया। मौके पर प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि टीवी मरीज की खोज के लिए 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा जो सुबह 9 बजें से शाम 5 बजें तक आयोजित होगा। जिसमें टीवी बीमारी की जांच और मरीज की खोज की जाएंगी। उन्होंने बताया कि टीवी गंभीर बीमारी है शुरूआत की जांच में इसकी पकड़ कर इलाज किया जाएगा। दो हफ्ते तक खांसी या बुखार हो तो तुरंत टीवी की जांच कराएं। समय पर जांच कराएं और इलाज कराएं। इसकी दवाएं सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है।वही इलाज के दौरान खर्च की चिंता नहीं करना हैं टीवी मरीज को उपचार के दौरान बेहतर पोषण के लिए प्रति माह 500 रूपये सहायता राशी दी जाती है। मौके पर एम एल देसाई , एएनएम सीता कुमारी, वंदना कुमारी ,आशा कुमारी, सीमा रानी,धनमूरती देवी, रिंकू कुमारी मौजूद रहीं।

 

राम जानकी मार्ग में पड़ने वाले भू मालिकों के कागजातों की जांच पड़ताल के लिए बहरौली में लगा कैंप

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


भगवान श्री राम की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश के अयोध्या से माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर तक राम जानकी मुख्य मार्ग बनना है।जो सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही हैं। राम जानकी पथ के अंतर्गत आने वाले भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू की गई। जिसके लिए सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी सह कानूनगो जिला भूअर्जन फिरोज अकबर, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, लिपिक अरूण तिवारी,सुरेश दास अमीन, कवलपुरा सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह मौजूद रहे। मौजूद अधिकारी ने बताया कि राम जानकी पथ के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के लाभुकों के कागजात जांच पड़़ताल के लिए कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन लोगों ने पहुंच कागजातों की जांच पड़़ताल कराई। वहीं उन्होंने कहा कि मुआवजा पाने के लिए रैयतों को संबंधित कैंप में अपनी जमीन का कागजात, खतियान, एलपीसी, लगान रसीद, वंशावली साथ जमा होगा। इसके अलावा रैयतों को एक बंध पत्र भी इन दस्तावेजों के साथ देना होगा जिसमें रैयत यह घोषित करेंगे कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है। जांच के दौरान यदि दस्तावेज में किसी तरह की जानकारी छिपाए जाने का पता चलता है अथवा गलत पाया जाता है तो ऐसे लोग मुआवजा के हकदार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि राम जानकी पथ निर्माण के लिए दुरगौली, बंसोही, बहरौली, देवरिया, मठिया,दुमदुमा, किशुनपुरा और चैनपुर गांवों की भूमी अधिग्रहण की जा रही है जिसकी मापी कर चिन्हित कर दी गई है। बहरौली पंचायत भवन में 28 मार्च तक कैम्प का आयोजन किया गया है यदि जिनकी भूमी अधिग्रहण की गई है और उनकी संख्या बढ़ती है तो कैम्प की तिथि आगे बढाई जाएंगी।

मशरक सतीवारतीर छठ घाट पर फैली गंदगी, चैती छठ व्रतियों ने जताई चिंता

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

महा पर्व छठ पवित्रता, शुद्धता और सफाई का पर्व माना है। इस पर्व को मनाते समय स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन 25 मार्च से शुरू हो रहें चार दिवसीय छठ अनुष्ठान को देखते हुए भी घाटों पर सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया है। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के सतीवारतीर छठ घाट पर गंदगी देखने को मिल रही है। नेम निष्ठा और शुद्धता के साथ मनाएं जानें वालें महापर्व छठ शनिवार से शुरू हो रहा है लेकिन सतीवारतीर छठ घाट समेत अन्य छठ घाटों पर फैली गंदगी को देख चैती छठ व्रतियों ने काफी चिंता जताई है। नगर पंचायत क्षेत्र के सतीवारतीर छठ घाट पर काफी गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाका अब नगर पंचायत क्षेत्र के अधीन हो गया है वही 15 लाख रुपए की लागत से सफाई व्यवस्था का टेंडर भी हो गया है वही सतीवारतीर छठ घाट के समीप नगर पंचायत मुख्य पार्षद सोहन महतो का आवासीय परिसर हैं पर तब भी छठ घाटों पर गंदगी फैली हुई है।गंदगी को देख छठ व्रतियों और उनके परिजनों ने चिंता व्यक्त की हैं कि इस गंदगी में छठ कैसे होगा। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि चैती छठ पर्व करने वाले व्रतियों की संख्या कम रहने के कारण छठ घाट की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों और छठ व्रतियों ने नगर पंचायत मुख्य पार्षद और जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द से जल्द छठ घाटों की सफाई कराने की मांग की है।

मशरक में महिला उपमुखिया एवं उसके पति के साथ मारपीट , कपड़ा फाड़ निर्वस्त्र करने का प्रयास

उपमुखिया पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड अंतर्गत दुरगौली पंचायत की उपमुखिया मोनिका देवी एवं उनके पति पंकज कुमार सिंह के साथ दुमदुमा गांव में मारपीट करने की घटना हुई। जिसे लेकर उप मुखिया प्रतिनिधि ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमे 12 लोग नामजद किया गया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि पंचायत के दुमदुमा गांव निवासी पंकज कुमार सिंह अपनी उप मुखिया पत्नी के साथ गांव में चल रह विकास योजना को देखने जा रहे थे तभी गांव के सीमा पर एक दर्जन से अधिक पुरुष महिला घेर कर गाली देने लगे । फिर अचानक उप मुखिया को डायन कहते हुए जानलेवा हमला कर दिया। ब्लाउज सहित अन्य वस्त्र फार निर्वस्त्र करने का प्रयास किया।गला से मंगलसूत्र सहित अन्य जेवर छीन लिया।बचाव करने गए पति के साथ भी मारपीट की। शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी भाग खरे हुए।जाते जाते सभी ने कहा की पंचायत में कोई काम कराने से पहले 50 हजार रंगदारी देना पड़ेगा , नही तो कोई काम नही होगा। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अर्जुन महतो, भगवान महतो,शंभू महतो, सुनर महतो , छोटन महतो, निर्मला देवी ,अनिता देवी ,उर्मिला देवी , विकास महतो, माना देवी , उषा देवी सहित अन्य अज्ञात शामिल है। इस घटना के बाद गांव में दोनो पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।

 

मशरक के बंगरा गढ़ गांव में सड़क किनारे लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ़ गांव में सड़क किनारे रखें पुआल, जंगलों और गेहूं के खेत में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकराल रूप को देख अगल बगल के थानों से भी फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे किसी यात्री के द्वारा सिगरेट पीने के बाद जलती तीली फेंकने से आग लग गई होंगी आग के विकाराल रूप पर फायर ब्रिगेड टीम ने काबू पाया नही तों सैकड़ों बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई होती। ग्रामीणों ने बताया कि आग गुरुवार की शाम में लगी और रात तक कड़ी मशक्कत से काबू में आई।

यह भी पढ़े

आमी में माॅ दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा के दर्शन को उमड़ा भक्तों का शैलाब

भारत में बीमा क्षेत्र के समक्ष विद्यमान प्रमुख चुनौतियाँ कौन-सी हैं?

मानव विकास में बढ़ती असमानताओं के क्या कारण है?

वसंत ऋतु के ये त्योहार भारत में पारंपरिक नववर्ष की शुरुआत के प्रतीक है,कैसे?

Bheed Movie Review: कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के दर्द और संघर्ष को बखूबी बयां करती राजकुमार राव की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!