भगवान के नाम लेने से मनुष्य भवसागर पार कर जाता है ः तनु तिवारी

भगवान के नाम लेने से मनुष्य भवसागर पार कर जाता है ः तनु तिवारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

भगवान का नाम ही मुक्ति है l भगवान के नाम लेने से मनुष्य भवसागर पार कर जाता है l इसलिए भगवान का तिरस्कार नही करना चाहिए l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के बुचेयाँ गांव में रामजानकी मंदिर मे आयोजित दुर्गा पूजन सह श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में प्रवचन देते हुए प्रवचनकर्ता सुश्री तनु तिवारी ने कहीं l

उन्होंने कहा कि माता सती अपने पिता राजा दक्ष द्वारा करा रहे यज्ञ में भगवान शिव और सती को नहीं बुलाने और निमंत्रण नहीं देने से क्रोधित होकर भगवान शिव की बात नहीं मानकर संशय किया और वह शिव के गणों के साथ अपने पिता के यज्ञ में चल दिया l परिणाम हुआ कि सती को अपमान सहन नहीं हुआ और उन्हें अपना देह को त्यागना पड़ा l उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान शिव का तिरस्कार करना राजा दक्ष को भी भोगना पड़ा l

इसलिए भगवान के मात्र नाम से ही सबरी को मुक्ति मिल गई l और लंका का राजा रावण ने भगवान राम का तिरस्कार और संशय किया तो लंका का सर्वनाश हो गया l साथ ही, रावण सहित पूरे वंशज युद्ध में मारे गए l प्रवचन के दौरान कई गण्यमान भक्तो ने अंगवस्त्र देकर सुश्री तनु तिवारी को सम्मानित किया l

मौके पर, अजीत दास, मोहन पांडेय, मुकेश यादव, मनोज पाण्डेय, पप्पू यादव, अजय पांडेय, ध्रुव सिंह , विपुल कुमार, धन्नू पांडेय,सहित अन्य श्रोता उपस्थित थे l

यह भी पढ़े

आमी में माॅ दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा के दर्शन को उमड़ा भक्तों का शैलाब

भारत में बीमा क्षेत्र के समक्ष विद्यमान प्रमुख चुनौतियाँ कौन-सी हैं?

मानव विकास में बढ़ती असमानताओं के क्या कारण है?

वसंत ऋतु के ये त्योहार भारत में पारंपरिक नववर्ष की शुरुआत के प्रतीक है,कैसे?

Bheed Movie Review: कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के दर्द और संघर्ष को बखूबी बयां करती राजकुमार राव की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!