ज़िले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मिला राज्यस्तरीय सम्मान 

ज़िले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मिला राज्यस्तरीय सम्मान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था एवं व्यवहार अपनाने वाले अस्पताल को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत किया जाता है सम्मानित: सिविल सर्जन

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बैसा सीएचसी को मिला 13 वां स्थान: डीसीक्यूए

श्रीनारद मीडिया‚    पूर्णिया (बिहार)

राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं एवं रख रखाव सहित कई अन्य तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत ज़िले के कई अस्पताल को संवारा जा चुका है। कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय अवार्ड कमिटि ने वर्ष 2022-23 से पुरस्कृत होने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के नामों की घोषणा की है। जिसमें कायाकल्प कार्यक्रम के निर्धारित मापदंडों के अनुसार जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सम्मानित किया गया है। जिले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सम्मानित होने पर क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय कुमार, आरपीएम कैशर इक़बाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीएमएंडई आलोक कुमार, यूनिसेफ के शिव शेखर आनंद, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक, सीफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, नंदन कुमार झा सहित कई अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था एवं व्यवहार अपनाने वाले अस्पताल को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत किया जाता है सम्मानित: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि सामान्य अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने मुख्य रूप से तीन तरह की सुविधाओं पर फोकस किया है। जिसके तहत स्वच्छता (हाईजीनिक), बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन के अलावा अस्पताल में इलाज़ कराने वाले मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उत्तम व्यवहार करना पड़ता है। जिसको लेकर सरकार के अलावा अस्पताल प्रशासन को कार्य करना होता है। सामान्य अस्पताल के सभी वार्डों में स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा इलाजरत मरीजों या आने वाले अभिभावकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता है। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को उच्च स्तर पर रख-रखाव, सफ़ाई के साथ ही बेहतर गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था एवं व्यवहार अपनाने वाले कर्मियों सहित अस्पताल को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र एवं नकद राशि से सम्मानित किया गया है।

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बैसा सीएचसी को मिला 13 वां स्थान: डीसीक्यूए
जिला सलाहकार, गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में पियर एसेसमेंट के समय न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक लाने वाले संस्थानों का राज्य स्तरीय टीम के द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम के तहत भौतिक सत्यापन किया जाता है। उसके बाद ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान को विभागीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। जिसमें जिले के बैसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 83.86 प्रतिशत, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी को 80.86 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा को 76.86 प्रतिशत एवं सीएचसी भवानीपुर को 71.71 प्रतिशत के साथ प्रशस्ति पत्र एवं नक़द राशि देकर सम्मानित किया गया है। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूनिसेफ एवं केयर इंडिया के अधिकारियों के कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।

यह भी पढ़े

अपराधियों ने दिन दहाड़े सीएसपी संचालक को लूटा

  मशरक की खबरें ः  विश्व  टीवी दिवस पर बसोही उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित, 13 अप्रैल तक चलेगा कैम्प

विश्व क्षय रोग दिवस लोगों को शिक्षित व जागरूक करने के लिये मनाया जाता है।

मानहानि कानून और सांसदों की अयोग्यता का क्या मामला है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!