मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता-राहुल गाँधी

मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता-राहुल गाँधी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद सदस्या खत्म होने के बाद पहली बार शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी-अदाणी के रिश्ते पर सवाल उठाए।

”हवा निकल गई”

एक जर्नलिस्ट ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने पूछा कि उनके द्वारा ‘मोदी सरनेम’ पर की गई टिप्पणी को भाजपा ने ओबीसी का अपमान बताया है, जिस पर राहुल ने कहा- आप भाजपा के लिए इतना डायरेक्टरी क्यों काम कर रहे हैं। थोड़ा घूमघाम कर सवाल पूछिए। इतना दबाव में काम मत करो। हवा निकल गई।

”गांधी माफी नहीं मांगता”

एक अन्य पत्रकार के द्वारा यह पूछने पर ”भाजपा के लोग बार-बार कहते हैं कि आपने विदेश में जाकर जो भाषण दिया, उसके लिए आप माफी क्यों नहीं मांग लेते? कोर्ट ने भी आपसे माफी मांगने के लिए कहा था। इस पर आप क्या सोचते हैं?” पर राहुल ने कहा, ”राहुल गांधी सोचता है कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।”

”मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया”

कांग्रेस नेता ने कहा, ”मैने लोकसभा में कहा कि मुझे बोलते दीजिए। एक बार तो बोलने दीजिए। मैंने स्पीकर को दो बार चिट्ठी लिखी, उनसे मिला भी। मैंने कहा कि मुझे बोलने दीजिए। इस पर उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता। जब आप नहीं कर सकते तो कौन करेगा? शायद मुझे जाकर मोदी जी से पूछना पड़ेगा, जो वो करने नहीं देंगे?”

लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार दोपहर 1 बजे पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अदाणी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया।

”हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है”

राहुल ने कहा, ”मैंने कई बार बोला है कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। इसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं…मैंने संसद में सबूत दिए, अदाणी और PM मोदी के रिश्ते के बारे में बोला। अदाणी को नियमों में बदलाव करके एयरपोर्ट दिए गए, इस पर मैंने संसद में बात की। मैंने अदाणी पर केवल एक सवाल पूछा था… मैं सवाल पूछना जारी रखूंगा और भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ूंगा।”

”संसद में दिया गया भाषण हटा दिया गया”

पूर्व सांसद ने कहा, ”संसद में दिया गया मेरा भाषण हटा दिया गया और बाद में मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत उत्तर लिखा। कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। मैं पीएम मोदी और अदाणी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा।”

”मुझे इन लोगों से डर नहीं लगता है”

राहुल ने कहा, ”अदाणी का नरेन्द्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता। इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर या जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं, लेकिन मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।”

”मुझे सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं”

कांग्रेस नेता ने कहा, ”मुझे सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है। मैं केवल सच बोलता हूं, यह मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा चाहे मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं ऐसा करता हूं।”

”भाजपा ध्यान को भटकाने का काम करती है”

राहुल गांधी ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए। मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी और अदाणी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान को भटकाने का काम करती है, कभी OBC की बात करेगी तो कभी विदेश की बात करेगी।”

गहलोत और बघेल भी रहे मौजूद

प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल गांधी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। मानहानि के मामले में सूरत की अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

सूरत की अदालत ने सुनाई दो साल की सजा

गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए 30 दिन के लिए उनकी सजा पर रोक भी लगा दी, ताकि वे शीर्ष अदालतों में अपील दायर कर सकें। अप्रैल 2019 में राहुल ने कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है?

कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

लोकसभा सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को केंद्र पर जमकर निशाना साधा और इसे ‘लोकतंत्र का गला घोंटना’ बताया, साथ ही विश्वास जताया कि उच्च न्यायालय द्वारा उनकी दोषसिद्धि पर रोक के माध्यम से अयोग्यता को रद्द कर दिया जाएगा।

जेपी नड्डा ने राहुल पर साधा निशाना

इससे पहले  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की। नड्डा ने ट्विटर पर कहा, ”ओबीसी समुदायों की चोरों से तुलना करके राहुल गांधी ने दयनीय और जातिवादी मानसिकता दिखाई है। राहुल गांधी पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहते हैं। उन्हें अदालतों में आलोचना का सामना करना पड़ता है, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया, जिससे पता चलता है कि ओबीसी के लिए उनकी नफरत कितनी गहरी है।”

*यह भी पढ़े………………

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!