फूसनुमा घर में आग लगने से सब कुछ जलकर राख

 

फूसनुमा घर में आग लगने से सब कुछ जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  सिसवन (सीवान)

 

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन धोबही टोला स्थित एक मजदूर के फुसनुमा घर में शानिवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई.आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया. वही एक गाय भी झुलस गई. संयोग से घर में उस समय कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना के संबंध में पीड़ित स्थानीय निवासी हरि बिन,सुरेंद्र बिन,जानकी देवी बताया कि वह अपने पुरे परिवार के साथ सिसवन स्थित दियर में मजदूरी करने गए थे. तभी दोपहर करीब 1:00 बजे सूचना मिली कि उनके घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई है.

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित तुरंत घर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा लेकिन आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक घर का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था.पिड़तो ने बताया

की आगजनी में घर मे रखे एक पलंग दो चौकी, कपड़ा अनाज व घरेलू सामान सहीत 30 हज़ार रुपिया नगद जलकर राख हो गया तथा दरवाजे पर बंधी एक गाय भी बुरी तरीके से झुलस गई.पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से उसे लाखों का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़े

मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता-राहुल गाँधी

रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के CSP का हुआ उद्घाटन

महेंद्र कुमार जन्म शताब्दी समारोह सह विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के CSP का हुआ उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!