पानापुर की खबरें ः रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
रामनवमी एवं रमजान के मद्देनजर शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई .बैठक में सीओ ने उपस्थित गणमान्य लोगों को हिदायत दी कि रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा .वही प्रखंड क्षेत्र में वासंतिक नवरात्र के अवसर पर आयोजित दुर्गापूजा के प्रतिमा विसर्जन एवं रामनवमी जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा .वही थानाध्यक्ष ने सभी गणमान्य लोगों से पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की .उन्होंने विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाये रखने में स्थानीय प्रशासन की मदद की अपील की .बैठक में मुखिया जलेश्वर मांझी , सुनील राय ,मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय , एएसआई अशोक उपाध्याय ,उपेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .
शराब बरामदगी मामले में आधे दर्जन गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
गत मंगलवार को लखनपुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर बेलौर पोखरा के समीप स्पिरिट लदे ट्रक पकड़े जाने एवं ट्रक चालक की निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद आठ सौ लीटर स्पिरिट मामले में पुलिस ने आधे दर्जन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया .
गिरफ्तार धंधेबाजों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी नारायण राम एवं राकेश कुमार ,पकहा गांव निवासी सोनू कुमार ,बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा निवासी रमेश साह एवं प्रमोद साह शामिल हैं . वही आर्म्स एक्ट के मामले में नामजद भोरहा गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र गुल्ली सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है .मालूम हो कि शराब बरामदगी मामले में पुलिस ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी सादाब , बनियापुर के रविंद्र राय, सिकेंद्र राय, मुकेश राय एवं सहाजीतपुर के अवधेश राय तथा पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव निवासी राकेश मांझी को पहले ही जेल भेज चुकी है .
बच्चों के पोषण के प्रति किया गया जागरूक।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
प्रखंड के भोरहा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 85 पर शनिवार को पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत पोषण परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंचायत की सभी सेविकाओ ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाया तथा अनाजो,फलो तथा सब्जियो की प्रदर्शनी लगायी . पर्यवेक्षिका शीला कुमारी ने उपस्थित अभिभावकों को बताया कि हम बाजार के महंगे चीजो पर ध्यान न देकर घरो मे आसानी से उपलब्ध हरे साग सब्जी,दाल,दूध,दही,तथा मोटे अनाज जैसे मड़ुआ,जौ,तीसी,सवां, चीना आदि का सेवन करें .इन खाद्य पदार्थो में विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है .इस मौके पर प्रत्येक माह किए जाने वाले गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा गर्भवती महिलाओ को फल,मिठाई नारियल चुनरी आदि देकर नये मेहमान के आगमन पूर्व बधाई दी गई .वही छह माह के ऊपर के बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया .इस मौके पर पूर्व मुखिया सभापति राय ,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह सहित अन्य उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
नकली नमक एवं जस्मीन तेल बनाने का प्राथमिकी दर्ज
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगा 23 छात्राओं का किया कोविड जांच
फूसनुमा घर में आग लगने से सब कुछ जलकर राख
भारतीय संस्कृति के पर्याय थे महेंद्र कुमार
मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता-राहुल गाँधी