ऐप पर पढ़ें
4 अप्रैल को वनप्लस कई बाजारों में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और OnePlus Nord Buds 2 की घोषणा करेगा। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर उपलब्ध लैंडिंग पेजों के माध्यम से नॉर्ड सीई 3 लाइट के डिजाइन का खुलासा पहले ही कर दिया है। लेकिन अब एक ताजा लीक ने लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। चलिए डिटेल में जानते हैं कितनी होगी वनप्लस के नए फोन की कीमत और नजर डालते हैं अब तक सामने चुकी डिटेल्स पर…
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्पेसिफिकेशन (संभावित)
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में 6.72 इंच का एलसीडी पैनल होगा जिसमें 1080×2400 पिक्सेल का एफएचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। यह स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करेगा।
धूम मचा देगा OnePlus का ये सस्ता 5G फोन, 108MP कैमरा और 67W चार्जिंग; 4 अप्रैल लॉन्च डेट
नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बेस्ड एंड्रॉइड 13 पर चलेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इसके साथ दो साल के ओएस अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट ऑफर करेगी। डिवाइस 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की पेशकश करेगा।
फोटोग्राफी के लिए, नोर्ड सीई 3 लाइट में 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 108-मेगापिक्सेल (प्राइमरी) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) के तीन रियर कैमरे होंगे। स्मार्टफोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। पॉलीकार्बोनेट बॉडी वाले इस फोन का डाइमेंशन 165x76x8.3 एमएम और वजन 195 ग्राम होगा।
भारत आ रहे 36 घंटे चलने वाले OnePlus ईयरबड्स, 4 अप्रैल को लॉन्च; इसमें फास्ट चार्जिंग भी
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत (संभावित)
नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी की यूरोप में कीमत 329 यूरो (लगभग 29 हजार रुपये ) होने का अनुमान है। यह दो कलर्स में आएगा: पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे। बता दें कि यूरोप में पुराने Nord CE 2 Lite 5G की कीमत 299 यूरो (लगभग 26 हजार रुपये ) रखी गई थी।