ऐप पर पढ़ें
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली का कहना है कि भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने से पहले अपनी चोटों से ठीक होने के लिए अपना समय लेना चाहिए। पंत पिछले साल के अंत में घर जाते हुए एक कार एक्सिडेंट का शिकार हुए थे, इस दौरान उन्हें कई चोटें आई। इन भयानक हादसे की वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए हैं। वह इस साल आईपीएल भी नहीं खेल पाएं, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को उनकी कमी जरूर खलेगी।
‘दोस्तों की टोली’ लेकर ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे हरभजन सिंह, ‘छोटे भाई’ के लिए शेयर किया ये स्पेशल मैसेज
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी प्रेस रिलीज में सौरव गांगुली ने कहा ‘मुझे यकीन है कि राष्ट्रीय टीम को भी उनकी कमी खलेगी। वह युवा हैं और उनके करियर में काफी समय बचा है। वह एक विशेष खिलाड़ी है और उसे ठीक होने के लिए अपना समय लेना चाहिए। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और मैं उनसे मिलूंगा भी।’
आईपीएल के नए सीजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘लड़कों के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है और मैं सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। नेट अभ्यास अच्छा है, लेकिन हम मैच मोड में आना चाहते हैं। रिकी पोंटिंग शानदार है। वह ट्रेनिंग के दौरान काफी इंटेंसिटी लेकर आता है।’
DEL vs MI WPL: आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सौंपा है। वहीं टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है।
गांगुली ने वॉर्नर के बारे में कहा ‘डेविड वॉर्नर टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हैं। वह हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहता है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। उनके पास काफी रन और अनुभव है।’
WPL 2023 Final: हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग की नॉकआउट जंग, 3 हार का मुंह देख चुकी भारतीय स्टार क्या आज ले पाएगी बदला?
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मुकाबला घर के बाहर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 1 अप्रैल को खेलना है।