मशरक की खबरें :  बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो पलटा, चार घायल

मशरक की खबरें :  बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो पलटा, चार घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें चालक समेत सवार 4 लोग घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए।

घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी लालबहादुर ठाकुर का 34 वर्षीय पुत्र दीनानाथ ठाकुर,करपी लखनपुर गांव निवासी स्व मोहन मांझी का 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद मांझी,सिरसा गांव निवासी रामदेव महतो का 35 वर्षीय पुत्र संतोष महतो और मशरक थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव निवासी गोकुल गोस्वामी का 32 वर्षीय पुत्र गिरजा गोस्वामी के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वे बजरंग दल के नंदन बाबा और अन्य लड़कों के साथ रामनवमी पर्व के लिए चंदा वसूलने डुमरसन गांव जा रहें थें कि देखा कि पैसेंजरों से भरा ऑटो गढ़े में पलट गया जिसमें सवार सभी घायल पड़े हुएं हैं।

घायलों को अपनी चार चक्का वाहन में लाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया और परिजनों को सुचना दी। वही ऑटो में सवार पैसेंजर ने बताया कि ऑटो चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए ऑटो चला रहा था कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन को देख अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सभी घायल हो गए।

 

शौच करने  गये युवक की पोखरे में डूबने से मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में शौच के लिए गये युवक की पोखरें में डूबने से मौत हो गई । मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के वार्ड-16 निवासी राजकिशोर शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र प्रिस कुमार शर्मा के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शौच के लिए खेतों की तरफ गया था वही पर खेत में जेसीबी मशीन की मदद से खोदे गए गहरे पोखरे में पानी के लिए जाने के दौरान पैर फिसलने के दौरान गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में लाए जहां चिकित्सक ने पहले ही मौत हो जाने की बात बताई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक तीन बहनों में एकलौता भाई हैं। मृतक उत्क्रमित

 

पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर मारपीट में महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर मारपीट में महिला घायल हो गई घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ। घायल महिला सोनौली गांव निवासी हमीदा खातुन पति गौहर अली खान हैं घायल महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बारे में महिला ने बताया कि उसको दो बहन हैं और उसको कोई भाई नहीं है इसी वजह से वह गांव में रहती है उसको एक पुत्री और एक पुत्र हैं जो विदेश में नौकरी करता है।

घटना के बारे में महिला ने बताया कि समीउल्लाह खां समेत आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया वही घर में रखें सामान और आलमीरा तोड़ जेवर चोरी कर ली गई। वही ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी घटनास्थल से फरार होकर मगुरहा गांव निवासी शेख सेराज के यहा चले गए। वही उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ। मामले में थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 

 

37 वी राष्ट्रीय सबजूनियर बालक हैंडबॉल के लिए 18 सदस्यीय बिहार टीम गोहाटी रवाना।

सारण से दो खिलाड़ी शामिल।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

37 वी राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 18 सदस्यीय बिहार टीम गोहाटी , असम के लिए रवाना हुई। जिसमे सारण जिला से दो खिलाड़ी गणेश कुमार सिंह एवम प्रीतम कुमार शामिल है। 27 से 31 मार्च तक गोहाटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के आधार पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर से हुआ। जो 12 से 24 मार्च तक नवादा में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत बिहार टीम को जर्सी देकर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने गोहाटी के लिए रवाना किया ।

टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपर्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार , बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , बिहार हैंडबॉल के संयुक्त सचिव सह सारण हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , डा जितेंद्र कुमार सिंह, नवादा हैंडबॉल के अध्यक्ष अनुज कुमार , सचिव आर पी साहू, जहानाबाद के सचिव आलोक कुमार सहित अन्य ने शुभकामना दी। टीम मैनेजर राजेश कुमार बेगूसराय जबकि टीम कोच नवादा के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम सुंदर है। टीम के खिलाड़ी नवादा से आलोक कुमार, मुकेश कुमार , सचिन कुमार, रौशन कुमार , निशांत कुमार , पटना से दीपक कुमार , धर्मेंद्र कुमार, जहानाबाद से अमन कुमार , आदित्य कुमार , सत्यम कुमार , विवेक राज, बेगूसराय से प्रदीप कुमार , सुमन कुमार, सारण से गणेश कुमार सिंह , प्रीतम कुमार, भोजपुर से आशीष कुमार , आलोक कुमार, शेखपुरा से सुप्रीत कुमार शामिल है।

 

टी10 क्रिकेट आयोजन का उप मेयर पति ने किया उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड स्तरीय टी 10 क्रिकेट नाइट मैच का आयोजन मशरक के गंडक परिसर में शुरू हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन मशरक नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पति अमित सिंह ने फीता काट कर किया। छोटी बाउंड्री वाली मैच मशरक पुरब टोला वार्ड नंबर 6 और मशरक दक्षिण टोला वार्ड 14 के बीच खेली गई। क्रिकेटरों से परिचय प्राप्त करते हुए उपमुख्य पार्षद पति अमित सिंह ने कहा कि मैदान में खेल हर तरह के भेदभाव को मिटा देता है। चाहे वो जात पात हो या गरीब अमीर। यूथ क्रिकेट नाइट मैच के आयोजन समिति रामबाबू प्रसाद ने क्रिकेट मैच का पारदर्शीता और निष्पक्ष के साथ मैच शुरू किया।

जिसमें वार्ड 6 क्रिकेट टीम के कप्तान शनी ने टाॅस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए 10 ओवर में 107 रन पर ही रोक दिया। जवाबी परी खेलते हुए टीम ने 8 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा बीकू सिंह ने 48 रन की जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वार्ड 14 की टीम के कप्तान ने हार का जिम्मा खराब बाॅलिंग बताया। क्रिकेट मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक दिखे जो टीमों का हर एक बाउंड्री पर उत्साह बढ़ा रहे थे। इस आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि उपमुख्य पार्षद पति अमित सिंह, वार्ड 5 के पार्षद पति दीपक बाबा, उत्कर्ष बाबा, राहुल सिंह, आशीष तिवारी, मनिष कुमार अंकित श्रीवास्तव, बीटू सिंह, रोहित सिंह उपस्थित रहें।

 

छठ घाटों की सफाई शुरू , नगर पंचायत मुख्य पार्षद ने किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न पाँच छठ घाटों का मुख्य पार्षद सोहन महतो और उप पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह ने निरीक्षण किया और नगर पंचायत के कर्मियों को उक्त छठ घाटों की सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य पार्षद सोहन महतो ने बताया कि बाजार क्षेत्र समेत सभी वार्ड में सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। घाटो पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश दिया गया है।

मौके पर मुख्य पार्षद ने महावीर चौंक से बाजार क्षेत्र होते हुए थाना परिसर होकर बहने वाले नाले का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने नाला जाम होने की शिकायत दर्ज कराई है जिसके आलोक में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही नाले की सफाई की जाएंगी। वही उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड में जर्जर सड़क के निर्माण और नाला निर्माण के लिए नापी कराई गई है योजना पास होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

 

मशरक में 2018 से पूर्व का 25 हजार से अधिक डॉक्यूमेंट अभी तक डिजिटल नहीं

अंचल कार्यालय में राजस्व विभाग के कर्मी का हो रहा इंतजार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक अंचल कार्यालय में वर्ष 2018 के पूर्व राजस्व विभाग से जुड़ा कोई भी दस्तावेज ऑनलाइन डिजिटल नहीं है। कार्यालय सूत्रों के अनुसार ऐसे लगभग 25 हजार से अधिक डॉक्यूमेंट है जिसे डिजिटल होने का इंतजार है। राज्य सरकार के राजस्व मंत्री के निर्देश के बाद विभाग द्वारा अंचल कार्यालय में उपकरण उपलब्ध करा दिए गए है किंतु पुराने दतावेजो को स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड कर डिजिटल बनाने का काम अभी तक शुरू नही हो पाया है। इसके लिए विभाग से तकनीकी कर्मचारी को अंचल कार्यालय आकर पुराने दतावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है ।

लेकिन ऐसे कर्मचारी को विभाग अभी तक अंचल कार्यालय नही भेज पाया है। जिसकी वजह से पुराने जमीन की खरीद बिक्री , राजस्व प्राप्ति रसीद , एलपीसी, परिमार्जन एवम लगान राजस्व प्राप्ति रसीद, खतियान, जमाबंदी , चौहद की जानकारी सहित अन्य आवश्यक कार्यो के लिए भू स्वामी , रैयत से लेकर नए ग्राहक तक राजस्व कर्मचारी , अंचल निरीक्षक , राजस्व अधिकारी से लेकर कार्यालय तक का चक्कर रोज काटते है।

कई पुराने दस्तावेज, रजिस्टर टू कर्मचारी भवन एवम अंचल कार्यालय में रख रखाव सही नही होने के कारण अस्त व्यस्त हालत में है । जिसे ढूढने में काफी परेशानी होती है। इन कागजातो को ढूढने का झांसा देकर कई दलाल ग्रामीण रैयत को खूब ठगते है।
हालांकि वर्ष 2018 के बाद ऑनलाइन कार्य होने की वजह से सभी तरह के दस्तावेज डिजिटल है । जिन्हे कही से भी ऑनलाइन देखा जा सकता है। दस्तावेज का लगान चालान ऑनलाइन जमा कर प्राप्ति रसीद लेना आसान है।

यह भी पढ़े

गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात

Virat Kohli began training for IPL 2023 in Bengaluru on Sunday RCB fans turn up in large numbers for unbox event

गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात

Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे का आखिरी इंस्टा पोस्ट वायरल, सुसाइड से पहले लाइव आईं थी एक्ट्रेस

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा, जोधपुर पुलिस ने किये कई खुलासे

Leave a Reply

error: Content is protected !!