सिधवलिया की खबरें : चीनी मिल में आयोजित स्वास्थ्य मेले में उमड़ी मरीजों की भीड़
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित चीनी मिल में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महाप्रवंधक शशि केडिया ने बताया कि सीएसआर के तत्वधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्यारह सौ से अधिक मिल के कामगारों व ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच हुई। जांच के दौरान मरीजों के बीच निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने बताया कि सुबह नौ बजे से स्वास्थ्य मेला शुरू किया गया।
जिसमें नयनसुख नेत्रालय गोपालगंज के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ एके सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीना सिंह, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश प्रसाद सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ इमरान खुर्शीद ने मरीजों की गहन जांच की। आवश्यकता के अनुसार मरीजों का ब्लड जांच भी किया गया।
कैंप में ब्लड जांच, ईसीजी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध थी। बैकुंठपुर, सिधवलिया एवं बरौली प्रखंडों के अलावे सीमावर्ती सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से भी लोग स्वास्थ्य जांच कराने के लिए शिविर में पहुंचे थे। मिल प्रबंधन की ओर से मरीजों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, शीतल पेयजल, चाय, नाश्ता सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन देर शाम तक किया गया। मौके पर फाइनेंसियल मैनेजर दीपक राजगढ़िया, डिस्टलरी के जीएम अतुल चौधरी, संतोष दुबे, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, विवेक पांडेय, मनीष कुमार, शशिरंजन सिंह, गौतम कुमार, राजीव पिल्लई सहित कई लोग मौजूद थे।
खजुरिया में हुई जमीनी विवाद में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजुरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को उसी के पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया l सिधवलिया थाने की पुलिस घायल महिला शशिमाला देवी के बयान पर छोटन पांडेय सहित चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l
शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के अमरपुरा और डुमरिया गांव में छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्तिओं को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डुमरिया के जट्टा शंकर सहनी तथा अवधेश सहनी और अमरपुरा के अवधेश महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
ट्रक हाईवे पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर गड्ढे में जा पहुंची
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के Nh27 झाझवा पावर सब स्टेशन के पूरब गोपालगंज की तरफ से पूर्वी चंपारण जा रही ट्रक हाईवे पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर गड्ढे में जा पहुंची l उप चालक अमित कुमार घायल हो गया जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है lघटना की सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ट्रक के गड्ढे में जानें के दौरान एक ग्यारह हजार बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। गड्ढे में गई ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बंगरा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ऑटो पलटा, चार घायल
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
गौरी खान ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, साथ दिखे तीनों बच्चे, कैप्शन में लिखी ये खास बात
सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा, जोधपुर पुलिस ने किये कई खुलासे