ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के साथ दुनियाभर में पहचान बनाई है और ढेरों इनोवेशंस करती रहती है। बीते दिनों कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन टीज किया था, जिसका बैक पैनल बृहस्पति ग्रह से प्रेरित डिजाइन वाला होगा। अब इस स्पेशल एडिशन डिवाइस की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition को इसकी होम-कंट्री में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि OnePlus 11 का खास ‘जूपिटर रॉक एडिशन’ एक लिमिटेड एडिशन वर्जन होगा। यानी कि इस स्मार्टफोन के लिमिटेड यूनिट्स ही मार्केट में उतारे जाएंगे। वनप्लस चाइना के प्रेसीडेंट ली जेइ ने बीते दिनों बताया है कि नया जूपिटर रॉक एडिशन स्मार्टफोन बेहद अनोखा होगा। हालांकि, डिजाइन के अलावा इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स स्टैंडर्ड OnePlus 11 जैसे ही हो सकते हैं, जिसे भारतीय मार्केट में फरवरी की शुरुआत में लॉन्च किया गया है।
12,000 रुपये से कम में खरीदें OnePlus Smart TV, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
फोन के लिए खास मटीरियल का इस्तेमाल
डिवाइस से जुड़े कुछ लीक्स जरूर सामने आए हैं और इसमें शानदार टेक्सचर वाला डिजाइन मटीरियल देखने को मिल सकता है। टिप्सटर Digital Chat Station की मानें तो इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला मटीरियर इंडस्ट्री में इससे पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया गया। इतना तो साफ है कि फोन के रियर पैनल पर स्टैंडर्ड ग्लास या फॉक्स लेदर नहीं मिलने वाला, जैसा ज्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिलता है। लीक्स लाइव इमेज में यह फोन क्रीम कलर में दिखा है, जो बृहस्पति ग्रह की सतह के रंग से मेल खाता है।
ग्लोबल मार्केट में भी आ सकता है फोन
कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस डिवाइस से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है और चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इससे जुड़े कयास लगाए जा रहे हैं। फोन की कीमत और डिजाइन से जुड़ी बाकी जानकारी 29 मार्च को लॉन्च के दौरान ही सामने आएगी और अगले महीने इसे ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है। संभव है कि स्पेशल एडिशन फोन होने के चलते इसकी कीमत स्टैंडर्ड OnePlus 11 से ज्यादा है, जिसे भारत में 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
आ रहा है 108MP कैमरा वाला सस्ता OnePlus फोन, कंपनी ने खुद कन्फर्म की लॉन्च डेट; जानें कीमत
ऐसे हैं OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस
फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 में 6.7 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और कर्व्ड स्क्रीन मिलती है। Dolby Vision सपोर्ट के अलावा डिस्प्ले 1300nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो लेंस मिलता है और इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।