Breaking

I dont think they will qualify for playoffs in ipl 2023 Aakash Chopra bold prediction for Delhi Capitals

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिनमें से चार टीमें प्लेऑफ तक पहुंचेंगी, जबकि बाकी छह टीमों का सफर लीग राउंड के साथ ही खत्म हो जाएगा। कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी, इसको लेकर अलग-अलग एक्सपर्ट्स अपनी राय दे रहे हैं। आईपीएल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स पर सबकी नजरें टिकी होंगी। कप्तान ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI कैसा होगा, कौन विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएगा और क्या टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी इस पर आकाश चोपड़ा ने अपना प्रिडिक्शन और राय दी है।

तुलना तो छोड़िए बाबर की फिटनेस भी विराट जैसी नहीं, पूर्व पाक क्रिकेटर

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI कैसा होगा? आप डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतार सकते हैं। फिर नंबर तीन पर मिचेल मार्श को रख सकते हैं। क्योंकि वॉर्नर या शॉ को तो नंबर-3 पर बैटिंग करने भेजेंगे नहीं। फिर आप नंबर-4 पर मनीष पांडे को रखेंगे फिर पांच पर रिली रोसू या रोवमैन पॉवेल। नंबर छह पर सरफराज खान विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, अभी तो हमें ये ही नहीं पता है। मुझे लगता है कि सरफराज ही विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे।’

ई साला कप नामदे… ABD के मुंह से सुनते ही विराट का रिऐक्शन हुआ वायरल

दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग अटैक को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘फिर नंबर सात पर अक्षर पटेल, उसके बाद कुलदीप यादव, चार गेंदबाजों में से तीन तेज गेंदबाज चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मिचेल मार्श गेंदबाजी करेंगे। फिर आप एनरिच नोर्ट्जे, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार या ईशांत शर्मा के साथ जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब ने अभी तक खिताब नहीं जीता है और मुझे नहीं लगता कि दिल्ली कैपिटल्स इस पर खिताब के आस-पास भी पहुंचेगा।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!