ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने भारत के खेल प्रसारण में क्रांति लाने के इरादे से सोमवार को बधिर दर्शकों के लिये ‘सबटाइटल फीड’ लॉन्च की। इस नई तकनीक की मदद से बधिर दर्शक लाइव मैच के दौरान अपनी टीवी स्क्रीन पर कमेंट्री के सबटाइटल पढ़ सकेंगे।
स्टार स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने इस अनूठे फीचर के लॉन्च पर कहा, ‘दर्शकों के अनुभव में क्रांति लाने के लिये स्टार स्पोर्ट्स हमेशा सबसे आगे रहा है। हमें सबटाइटल फीड जैसी अभूतपूर्व तकनीक पेश करने पर गर्व है। इसका उद्देश्य आईपीएल 2023 के उत्साह को दव्यिांग प्रशंसकों सहित सभी के लिये सुलभ बनाना है। इस नवीनतम तकनीक के साथ हम प्रशंसकों को खेल के करीब ला रहे हैं, जिससे उन्हें आईपीएल के ‘शोर’ का अनुभव करने का मौका मिल रहा है।’
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी के 15 साल पूरे होने और इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिये स्टार स्पोर्ट्स ने एक विशेष प्रोमो लॉन्च किया। इस प्रोमो में धोनी के प्रशंसकों से खचाखच भरे स्टेडियम में उनका नाम गूंज रहा है।
आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर कग्सिं के बीच मुकाबले के साथ होगी। स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के टीवी प्रसारण अधिकार हासिल किये हैं जबकि जियो टूर्नामेंट को डिजिटल रूप से प्रसारित करेगा।