महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ही सभी प्रत्याशियों में योग्य- विश्वजीत सिंह ‘तोमर’
श्रीनारद मीडिया‚ छपरा (बिहार)
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जितने प्रत्याशी हैं उनमें स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय जी के सुपुत्र आनंद पुष्कर जी ही सबसे योग्य हैं यह कहना है बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ अंतर्गत स.जिला मूल्यांकन परिषद् सह अनुमंडल मीडिया प्रभारी महाराजगंज, सीवान से भाई विश्वजीत सिंह तोमर का आगे उनका कहना हैं की चुनावों के माध्यम से ही लोकतंत्र में सरकार पर लोगों का वर्चस्व स्थापित होता है। लोग एक निश्चित अवधि के लिए सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और अगले चुनाव में इसे बदलने का अधिकार रखते हैं।
इस प्रकार चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए प्रतिनिधि अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये निर्वाचित प्रतिनिधि सरकार के कामकाज की निगरानी करते हैं और लोगों के सर्वोत्तम हित में आवश्यक वित्तीय और नीतिगत निर्णय लेते हैं। श्री आनंद पुष्कर जी स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय जी के सुपुत्र एवं शिक्षक हितैषी विचार रखने वाले एक अकेले ऐसे प्रत्याशी हैं जो हम शिक्षकों के हर समस्याओं से वाकिफ हैं जो इन्हें विरासत में मिला है।
शिक्षकों के समस्याओं की जानकारी इन्हें पूर्व से ही मालूम हैं, किसी भी मोड़ पर ये मुँह मोड़ने वालों में से नहीं है। हम सबों के पुरोधा स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय जी शिक्षकों को अपना परिवार मानते थे, और शिक्षकों के प्रत्येक समस्याओं को सदन में लगातार उठाते रहे है और उसका निराकरण करवाने का भी काम किए, जिसको झुठलाया नहीं जा सकता है।
उस समय हमसब की जितनी भी समस्याएं हुआ करती थी, उन समस्याओं को श्री आनंद पुष्कर जी ही कलमबंद किया करते थे, इतना ही नहीं आनंद पुष्कर जी द्वारा सदन में पूछे जाने वाले सवालों का भी कई मर्तबा कलमबद्ध किया गया है और पुरोधा स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय जी समस्याओं से अवगत कराया करते थे, इस प्रकार समस्याओं का समाधान होता था।
इससे स्पष्ट है कि श्री आनंद पुष्कर को शिक्षक और शिक्षक समस्या के बारे में पूर्व से ही अच्छी जानकारी और पकड़ है ,जो दूसरे प्रत्याशियों को नहीं है। यही कारण है कि शिक्षकों के वोट पर इनका पहला हक है।
आगे उन्होंने तमाम शिक्षकों से अपील में कहा अगर अपने समस्याओं के प्रति शिक्षक बंधु सजग है तो भाई आनंद पुष्कर को प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनावें।
यह भी पढ़े
बहरौली पंचायत के विभिन्न गांवों में छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
सारण से चंपारण तक के सभी कोटि के शिक्षक आनंद पुष्कर के पक्ष में हुए गोलबंद : डा. जाफर हुसैन
भारत ने कभी विदेशों में जाकर धर्म स्थल नहीं तोड़े-राज्यपाल
सन्मार्ग पर चलने की राह दिखाता है सत्संग
नागरिकों का स्व जगाकर ही देश में स्व तंत्र स्थापित होगा : रामाशीष सिंह