सिधवलिया की खबरें : छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छठ व्रतियों ने आस्था, पवित्रता और सूर्य उपासना का पर्व चैती छठ भक्ति और उल्लास के साथ पहला अर्घ्य देकर डूबते सूरज को नमन किया l शाम चार बजे से श्रद्धालू छठ घाट के लिए जाने लगे l श्रद्धालूओं ने भक्ति और पवित्रता के साथ भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की l
छठ व्रतियों ने छठ व्रत के तीसरे दिन सोमवार की शाम घाट से लौट कर अपने आंगन में कोसी भी भरा l छठ गीतों से पूरा क्षैत्र छठमय हो गया l प्रखंड के सिधवलिया, बुचेया, महम्मदपुर, सहित अन्य गांवों में छठ गीतों की भक्ति गंगा बह रही थी l मौके पर सुनील कुमार शिक्षक, पुनीत कुमार, शंभू कुमार राम, शंभू प्रसाद, पप्पू कुमार, संतोष कुमार, के. के. तिवारी (महंत) आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे l
महिला ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षैत्र के बुचेया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया l सिधवलिया थाने की पुलिस उक्त घायल महिला सुनयना देवी के बयान पर श्वेता कुमारी, पवन कुमार तथा निर्मला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बरहिमा मठिया और सुरहिया गांव में छापमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरहिमा मठिया गांव के रविंद्र पांडेय और सुरहिया गांव के गौतम रावत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल दरोगा नपा
आश्चलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने पर्यटक सरोवर के किनारे दिया अर्घ्य
मांझी की खबरें : नहाने के दौरान बच्चा डूबा
सांस्कृतिक जागरण, समेकन और एकात्मकता ही राष्ट्रीय अस्मिता के स्वबोध के प्रमुख आधार हो सकते हैं!
छोटे जल निकायों का पुनरुद्धार कैसे होता हैं?
तापसी पन्नू के खिलाफ इंदौर थाने में शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप