ऐप पर पढ़ें
OnePlus Nord CE 3 Lite को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। कंपनी इस फोन को 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह फोन अमेजन एक्सक्लूसिव होगा। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। इसी बीच कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि फोन 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने कहा कि फोन की बैटरी 30 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन बैकअप देने के लिए चार्ज हो जाती है।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाले यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर सकती है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें आपको एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
मोटोरोला के नए फोन में 125 वॉट की चार्जिंग, मिलेगा 60MP का फ्रंट कैमरा
वनप्लस नॉर्ड सीरीज का यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगगी। भारत में इस फोन की कीमत 27,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आ सकता है। बताते चलें कि कंपनी इस फोन के साथ 4 अप्रैल को ही नॉर्ड बड्स 2 को भी लॉन्च करने वाली है।