मशरक की खबरें : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा पर्व का समापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आस्था के महा पर्व चार दिवसीय छठ पूजा का उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मंगलवार को समापन हो गया। व्रती महिलाओं ने सूर्य की पहली किरण के साथ ही अर्घ्य दिया और अपना चार दिवसीय व्रत पूरा किया। मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में घोघाड़ी नदी, पोखर घाटों पर मंगलवार की सुबह से ही व्रतियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। स्वक्षता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता जताने का यह पर्व सादगी का संदेश भी देता है।
सूर्योदय हुआ तो पानी में खड़े श्रद्धालुओं के चेहरों पर भी लालिमा बिखर गई। सूर्य को अर्घ्य दिया गया, फिर कलश और वेदी का विसर्जन कर व्रत पूरा हुआ। आशीर्वाद और प्रसाद का दौर अर्घ्य देने के बाद घाट पर किया गया और बड़ों से आशीर्वाद लेने का सिलसिला शुरू हुआ। महिलाओं ने सूर्य देव और छठी मैया से मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना की।
छठ व्रतियों ने चार दिवसीय पर्व का निर्जला अपना ब्रत छठ माता का प्रसाद खा कर पूरा किया। पानी से बाहर निकलकर महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सुहाग देने की परम्परा निभाई। अखण्ड सौभाग्य के लिए लम्बा सिंदूर व्रत पूरा करने के बाद एक-दूसरे को सुहाग देते हुए महिलाओं ने नाक से मांग तक सिंदूर लगा रखा था। व्रतियों ने सूर्य की पहली किरण के निकलते ही अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया।
मशरक में तेल मशीन में बच्चे का बाह कटा, सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा मठिया गांव में सरसो का तेल निकालने वाली मशीन में बच्चे का हाथ फसने से वह बुरी तरह से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी एक हाथ मशीन से कट जाने की वजह से गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया घायल की पहचान कवलपुरा मठिया गांव निवासी विजय प्रसाद का 8 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बच्चा खेल रहा था उसी दौरान बगल के पड़ोसी के साथ सरसों तेल निकालने वाली मशीन पर चला गया वहीं पर तेल निकालने के दौरान उनके हाथ में पहना गया कड़ा मशीन में फस गया और उसका एक हाथ उखड़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
डुमरसन में अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर, ईलाज के दौरान दम तोड़ा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन में अनियंत्रित ट्रक ने पैदल शख्स को टक्कर मार दिया जिसमें पैदल शख्स गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया घायल डुमरसन गांव निवासी उमेश साह का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि डुमरसन गांव में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें यह घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही घायल शख्स के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। छपरा में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रामनवमी को लेकर मढ़ौरा डीएसपी ने किया फ्लैग मार्च, कहा हर स्थिति पर नजर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
रामनवमी को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के माहौल में मनाने के लिए मंगलवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। मौके पर मशरक प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी,अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार,दारोगा वाल्मीकि प्रसाद यादव,प्रमोद कुमार,जमादार विपिन कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। इस दौरान मढ़ौरा डीएसपी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आम लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि राम नवमी के मौके पर कई मंदिरों में जुलूस का भी आयोजन किया गया है।
रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा रामनवमी की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे कार्य कर रहा है। आपकों बता दें कि जिला प्रशासन रामनवमी को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को विभिन्न थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी पूजा समिति को सारे नियमों की जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही धारा 107 के तहत दर्जनों लोगों पर कारवाई की गयी हैं मढ़ौरा डीएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहां कि किसी भी स्थिति में में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते पर AAP सांसद ने लगा दी मुहर, ट्वीट कर दे दी बधाई
रघुनाथपुर : चकरी मे शॉट सर्किट से घर में आग लगने से सबकुछ जलकर हुआ राख