घायल महिला न्याय के लिए दर दर खा रही ठोकर
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।।जहां एक तरफ योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं न्याय दिलाने के लिए हर थानों मे महिला सहायता केंद्र खोले हुए है वही घायल महिला एक सप्ताह से थाने क्षेत्राधिकारी के यहां गणेश परिक्रमा करके न्याय की आस लगाए बैठी थी लेकिन दरियाबाद पुलिस उल्टा पीडिता को ही जेल भेजने की धमकी देकर मामले को रफादफा करने का दबाव बना रही है ताजा मामला दरियाबाद थाना
क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश मे आया है।मारपीट मे घायल हुई महिला एक सप्ताह से दरियाबाद थाना के चक्कर काट रही परन्तु महिला की फरियाद सुनने वाला कोई नही है।महिला ने आरोप लगाते हुए कहा दरियाबाद थाना अध्यक्ष ने सुलह समझौता का दबाव बनाकर फटकार भगा दिया।आहत महिला ने सीओ आफिस पहुंचकर न्याय की मांग की है।परन्तु महिला को अभी तक न्याय नही मिल सका है।
हम आपको बता दें।पीडित महिला किस्मत पत्नी रामनाथ का कहना है कि उसका 35वर्षीय देवर गुडडू आये दिन आता है और गाली गलौज करते हुए मारपीट करता है।हर बार की तरह 21/03/23को आया और घर मे गाली गलौज करने लगा तो 50वर्षीय पीडित महिला किस्मता ने मना किया तो गुड्डू ने हाथ पर फावड़ा मारकर लहुलुहान कर फरार हो गया।
पति के घर पहुंचते ही पीडिता ने आप बीती सुनाई पति पत्नी ने घटना वाली रात्रि दरियाबाद कोतवाली मे लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थी परन्तु उल्टा पीडिता को ही कोतवाली से डांट फटकार कर भगा दिया गया।जहाँ सूबे की सरकार महिला सशक्तिकरण जैसे अभियान को चलाकर महिलाओं सशक्त एवं न्याय दिलाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।तो वहीं दूसरी तरफ दरियाबाद पुलिस सारे अभियानों को दरकिनार कर पीडित महिला को ही जेल भेजने की बात कर रही है।आखिरकार पीडित महिला को न्याय मिलता है ऐसे ही गणेश परिक्रमा करनी पडेगी यह तो समय के गर्भ में है
यह भी पढ़े
नवविवाहिता ने गले फंदा डालकर की आत्म हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन का करेंगे दर्शन-पूजन
वाराणसी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न
जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?
‘जल्द हो जायेगा तलाक…’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग विवाद के बीच पत्नी आलिया ने कही ये बड़ी बात
जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?