कलयुग में मोक्षदायिनी हैं यज्ञ में यजमान बनना
कई जन्मों के पुण्य उदय होने से प्राप्त होता है यजमान बनने का सौभाग्य: मनोज दास
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया गांव स्थित काली व हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में पूजा-अर्चना व प्रदक्षिणा करने हेतु दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ जूट रही है। भजन, रामलीला, रासलीला, प्रवचन व वैदिक मंत्रो के जाप से इस इलाके का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।
आस्था का आलम यह है कि यज्ञ में मुख्य व स्थायी यजमानों के अतिरिक्त अन्य सपत्नीक यजमानों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है। इस हेतु बढ़ेया पंचायत सहित क्षेत्रीय गांव के श्रद्धालुओं व भक्तों ने भक्ति की पराकाष्ठा का जो उदाहरण पेश किया है । वह अपने आप में काफी अद्भूत माना जा रहा है।
यज्ञ में यजमान बनने की महता को बताते हुए यज्ञकर्ता श्री मनोज दास उर्फ त्यागी जी महाराज ने बताया कि कई जन्मों के पुण्य उदय होने पर यज्ञ में किसी व्यक्ति विशेष को यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यज्ञ के दौरान यजमानों को भगवान का अनुसरण करने का सुनहरा अवसर मिलता है। इस बाबत मानसिक संतुष्टि तो मिलती है। साथ ही जीवन में मनोवांछित कामनाएं भी पूर्ण होती है। यूं कहें कि कलयुग में यज्ञ यजमानों के लिए सर्वदा मोक्षदायिनी है।
मौके पर यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री रामघाट अयोध्या वाले श्री माधव दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज, यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र, पं प्रभु शंकर पाठक, मुख्य यजमान अरुण ओझा सहित सभी सपत्नीक यजमान पुष्पेंद्र ओझा, धनंजय ओझा, केशव पांडेय, राजू ओझा, नन्हे
ओझा, पूजा कमिटी के सचिव कमलेश्वर ओझा, उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, सचिव विश्वनाथ यादव, कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष शनि ओझा, मिथिलेश्वर पांडेय, टुनटुन ओझा, विकास श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, ओमप्रकाश भास्कर, वकील पाण्डेय,
अशोक साह, ओमप्रकाश ठाकुर, बादशाह पाण्डेय, सुरेश श्रीवास्तव, पशुपति पाण्डेय, विजेंद्र ओझा, रंजन ओझा, शशि पांडेय, देव कुमार साह, सत्येंद्र पाण्डेय, परमानंद शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजकिशोर यादव, अरुण ओझा, शंकर यादव, टुना यादव, मिंटू पाण्डेय, उपेंद्र यादव, पुष्पेंद्र ओझा, हरेराम पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, दिगम्बर कुमार, प्रियांशु ओझा, विनोद ओझा, निखिल ओझा, विवेक श्रीवास्तव, नन्हे ओझा, नितेश ओझा, मनोज यादव, छोटू श्रीवास्तव, पिंटू यादव, छोटू यादव, गुड्डू ओझा, राहुल पांडेय, दीपक शर्मा, अरविंद यादव, राहुल श्रीवास्तव समेत हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नवविवाहिता ने गले फंदा डालकर की आत्म हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन का करेंगे दर्शन-पूजन
वाराणसी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न
जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?
‘जल्द हो जायेगा तलाक…’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग विवाद के बीच पत्नी आलिया ने कही ये बड़ी बात
जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?