स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय जी के पुत्र एवं महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना समय की मांग – डाॅ. अर्चना सिन्हा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पुरोधा स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय जी के सुपुत्र एवं राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर जी को प्रथम वरीयता का मत देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना समय की मांग हैं। यह कहना हैं उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर, सीवान की प्र० प्रधानाध्यापिका डाॅ.अर्चना सिन्हा का।
तमाम मतदाता शिक्षकों से अपील करते हुए उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर, सीवान की प्र.प्रधानाध्यापिका डा.अर्चना सिन्हा ने कहा कि आनंद पुष्कर जी ही हम शिक्षकों के सच्चे हितैषी हैं।
अनुमंडल संयुक्त सचिव श्री शिवेंद्र विनोद कुशवाहा ने आनंद पुष्कर जी को प्रथम वरीयता का मत देने के लिए मतदाता शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अपने पिता के ही भांति आनंद पुष्कर भी बात में नहीं बल्कि कार्य में यकीन करते हैं, यह वही कहते हैं जो कर पाना संभव हो। वे झूठे चुनावी वादे नहीं करते।
स. जिला मूल्यांकन परिषद् सदस्य सह अनुमंडल मीडिया प्रभारी महाराजगंज, सीवान के क्रांतिकारी शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह ‘तोमर’ ने कहा कि बरसाती बादलों से सतर्क रहने की जरूरत है और सदाबहार हर मौसम में शिक्षक का साथ देने वाले आनंद पुष्कर को प्रथम वरीयता का मत देकर विजयश्री प्रदान करना हैं।
यह भी पढ़े
कलयुग में मोक्षदायिनी हैं यज्ञ में यजमान बनना
घायल महिला न्याय के लिए दर दर खा रही ठोकर
नवविवाहिता ने गले फंदा डालकर की आत्म हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन का करेंगे दर्शन-पूजन
वाराणसी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न
जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?
‘जल्द हो जायेगा तलाक…’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग विवाद के बीच पत्नी आलिया ने कही ये बड़ी बात
जब कानून का राज होता है तब माफिया की आत्मा भी कांपती है,क्यों?