ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने कमर कसकर तैयारी कर ली है। चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाना है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने इस मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस की है और दो दिन पहले अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम पर तो प्रैक्टिस मैच भी खेला। इस प्रैक्टिस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में काफी फैन्स पहुंचे थे। थाला के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी जब बैटिंग की तैयारी कर रहे थे, तो फैन्स उन्हें देखकर जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। फैन्स का प्यार देखकर धोनी ने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।
RR का स्टार क्रिकेटर बोला- फिनिशर रोल में धोनी के आस-पास कोई नहीं
धोनी की झलक पाने की फैन्स इतना बेताब थे कि प्रैक्टिस मैच देखने भी स्टेडियम पहुंच गए। सीएसके की टीम आईपीएल 2022 में 10 टीमों में 9वें नंबर पर रही थी, लेकिन धोनी इस बार वापसी करने के लिए जमकर मेहनत करते नजर आए हैं।
क्या एमएस धोनी भी हो गए हैं चोटिल, प्रैक्टिस के दौरान लंगड़ाते दिखे
प्रैक्टिस के जो वीडियो आए हैं, उसमें आप देख सकते हैं कि धोनी किस तरह से फिट दिख रहे हैं और किस तरह के शॉट्स लगा रहे हैं। सीएसके के लिए खिलाड़ी के तौर पर यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन भी हो सकता है, तो ऐसे में फैन्स मैदान पर उनको खेलते देखने का एक भी मौका नहीं गंवाना चाहते हैं।