देशभर में रामनवमी की धूम, भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई राम जानकी की स्वयंवर की सुहावन तस्वीर, लोगों का मन मोहा
रामनवमी: मिथिला महोत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी राम जानकी की स्वयंवर की तस्वीर, बनी आकर्षण
रामनवमी: भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र ने अनोखे अंदाज में याद करते रेत पर बनाई राम की सीता स्वयंभर की कलाकृति
श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्क‚ पटना ‚ बिहारः
देशभर में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी की धूम हैं। वही भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं।
इस बार बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन मधुबनी के तत्वाधान में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव के आयोजन अवसर पर पहली बार जिला प्रशासन के बुलावे पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव से आये ।
रेतकला के महानायक विश्वविख्यात युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने मधुबनी के वाटसन स्कूल परिसर में दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद रामनावमी की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्य मंच के ठीक सामने में रखें एक ट्रक बालू पर दस फीट ऊंची राम जानकी स्वयंवर की मनमोहक कलाकृति उकेरी है और लिखा है “राम की सीता”।
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लोगों से रामनवमी की इस महापर्व को शांति पूर्वक मानने का अपील भी की हैं। यह आकर्षण का केन्द्र बना हैं। महोत्सव देखने आ रहे लोग अपने सेलफोन में मधुरेंद्र की कलाकृति के साथ सेल्फी भी ले रहे है।
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, नगर प्रबंधक राजमणि कुमार समेत सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिको व आमलोंगो ने भी कलाकृति की सराहना करते सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को बधाई दी।
यह भी पढ़े
परिवहन विभाग के पत्र से ही खुली पटना डीटीओ की पोल…साल भर में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ‘खानापूर्ति’
oneplus 11 jupiter rock edition launched check price and all details – Tech news hindi
गौरी खान ने डिजाइन किया करण जौहर का घर, लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक सजा दिया हर कोना… PHOTOS