सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी को जिताने का अपील
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के सरारी दक्षिण पंचायत के ग्राम जलपुरवा में प्रभुनाथ सिंह के दरवाजे पर बुधवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी ड़ा महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ० धर्मेन्द्र कुमार सिंह को विजय श्री दिलाने के लिए में गोरेयाकोठी प्रखंड के पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ,प्रबुद्धजनों एवं शिक्षकगणों के साथ बैठक की गई l
बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय तथा गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेश कान्त सिंह शामिल हुए l उपस्थित जनसमूह को पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने संबोधित करते हुए कहाँ कि यह चुनाव बिहार की दशा और दिशा को तय करने वाले चुनाव है हमारे प्रत्याशी पिछले चुनाव हार कर भी लगातार छः साल जनता के बीच रहकर सेवा किए है l उनके परिश्रम का मजदूरी देने का समय है l
लगातार 36 वर्षों तक इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर चुके है सेवा भाव लोगो के साथ जुड़े रहते है l शिक्षक क्षेत्र के प्रत्याशी पार्टी के कार्यकर्ता है जो हमारे और आपके बीच के भाई है दोनों प्रत्याशियों को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी मतों से विजयी बनाना है l
विद्यायक देवेश कान्त सिंह ने कहाँ कि हम सभी ने संकल्प लिया है कि ड़ा महाचंद्र सिंह और ड़ा धर्मेंद्र सिंह को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से प्रथम वरीयता का मत दिलाकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे l दोनों प्रत्याशी आपके घर के प्रत्याशी है ड़ा महाचंद्र प्रसाद सिंह को एक एक घर का बच्चा -बच्चा जनता है जो लोगो की हर सुख -दुःख में शरीक रहते है उनकी जीत सारण क्षेत्र की मतदाताओं की जीत होगी l यह चुनाव 2024 और 2025 की भविष्य को तय करने वाला l हमारे दोनों प्रत्याशी जब चुनाव जीत कर जाएंगे तब भाजपा विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी l
बैठक में सिवान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, नारायण महाविधालय के प्राचार्य ड़ा प्रमेन्द्र रंजन सिंह,लीलावती देवी,मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी,विनय कुमार गिरी,प्रो.कपिलेश्वर राय,देवेंद्र गिरी,प्रभुनाथ सिंह,राजीव रंजन पांडेय,सोनू सिंह,वसी अह्म्म्द खां, कुबेर प्रसाद,श्यामकिशोर तिवारी,मनोज कुमार सिंह,तारकेश्वर सिंह,अखिलानंद सिंह,मनीष सिंह, राजकिशोर सिंह,राजेश सिंह
हंसनाथ चौरसिया,अरविंद सिंह,ओम किशोर राय,उपेंद्र सिंह,उमेश तिवारी,सुनील चौरसिया,सुमित सिंह,अरुण सिंह,मेघनाथ राम,मृत्युजय मिश्रा,सूरज गुप्ता,वर्मा प्रसाद,राजेंद्र पांडेय,ज्योति प्रकाश,अंकज सिंह,मुकेश कुमार,अजीत कुमार,सहित पार्टी सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
अमिताभ बच्चन को जब घेरने लगी थी भीड़, देर रात बिग बी के लिए ऑटो ड्राइवर बन गये थे अजय देवगन
परिवहन विभाग के पत्र से ही खुली पटना डीटीओ की पोल…साल भर में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ‘खानापूर्ति’