redmi note 12 and redmi 12c launched in india price starts from 8999 rupees – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की Redmi Series के स्मार्टफोन्स सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज में शामिल हैं और भारत में इन्हें खूब पसंद किया गया है। अब कंपनी एकसाथ दो फोन्स Redmi 12C और Redmi Note 12 लेकर आई है। इन दोनों ही डिवाइसेज को बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है कम कीमत में ये फोन दमदार कैमरा और धांसू बैटरी के साथ आते हैं। 

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशंस

बजट डिवाइस Redmi 12C में 6.71 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है और 6GB तक रैम मिलती है। इस फोन में स्लिप-रेसिस्टेंट मिनिमलिस्टिक डिजाइन दिया गया है और ऑथेंटिकेशन के लिए बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। रियर पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा फोन में दिया गया है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें Android 12 पर आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर मिलता है।

15,000 रुपये से कम में 108MP कैमरा वाला Xiaomi फोन, यहां मिल रही है बंपर डील

इतनी रखी गई है Redmi 12C की कीमत 

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi 12C के बेस वेरियंट को 8,999 रुपये कीमत पर उतारा गया है। वहीं, इस फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की बिक्री 6 अप्रैल से शुरू होगी और इसपर कई इंट्रोडक्टरी ऑफर्स का फायदा मिलेगा। 

Redmi Note 12 के स्पेसिफिकेशंस

नए Redmi Note 12 में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है। इसमें Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम दी गई है। इसका 128GB स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर पैनल पर 50MP मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 13MP फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung ने छीना Xiaomi का ताज, बन गई भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी

इतनी है Redmi Note 12 की कीमत

6 अप्रैल से भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले इस फोन पर चुनिंदा ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। भारत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 12 के बेस वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!