अमनौर में रामजन्मोत्सव की धूम‚ नगर सहित गांवों में निकला शोभा यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
चैत नवमी व राम जन्मोत्सव पर गांव से लेकर बाजारों में जय श्री राम के जय जय कारा के धूम मची हुई थी। चारो तरफ गेरुआ रंग से बाजार सराबोर हो चुका था।
एक तरफ माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर परिसर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।जबकि राम जन्म उतशव पर प्रखण्ड के बिभिन्नं गांव टोले से भब्य रूप से शोभा यात्रा निकाली गई थी।हजारों की संख्या में गेरुआ गमछा लिपटे हुए हाथों में गेरुआ झंडा तलवार लिए डीजे बाजा के साथ बलहा,ख़ोरी पाकर गोविन्द, शेखपुरा,बलहा,नौतन, परसुरामपुर, गोसी अमनौर,अमनौर
बाजार से भब्य शोभा यात्रा निकाली गई।राम जानकी हनुमान भरथ शत्रुध्न के झांकी के साथ सभी अमनौर पहुँच बाजारों का मार्च किया।श्री बजरंग दल अमनौर,शिवम मैरेज हॉल,माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर के तरफ से बिभीन्न चौक चौराहे पर शरबत, हलुआ,मिष्ठान,पानी के स्टॉल लगाकर सामूहिक रूप से शोभा यात्रियों को सेवा दे रहे थे।
युवाओं ने अपने चेहते सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी का जन्मदिन केक काटकर मनाया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
स्थानीय एसबीआई बैंक शाखा अमनौर के परिसर में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के जन्म दिन धूम धाम से मनाया।
उनके जन्म दिन पर केक काटकर जन्म दिन की बधाई दिया।इस औसर पर सभी युवा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने चेहते सांसद के जन्म दिन की बधाई व शुभकामनाएं दे रहे थे।
भाजपा युवा नेता अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे सांसद रूढ़ी बिहार ही नही देश के लोकप्रिय नेता है।आज सारण में सड़क बिजली पुल पुलिया जो भी दिख रहा सब उनके प्रयास से हुआ है।अमनौर ही नही सारण को देश के मानचित्रों पर इनके माध्यम से पहचान मिली है।इस मौके पर अंगद सिंह,नीरज तिवारी,कुणाल गौरव,बिबेक सिंह,आशीष सोनी,राम बाबू गुप्ता समेत दर्जनों युवा शामिल थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें ः भगवान राम कभी भी अपने स्वयं को बड़ा नहीं समझा
कला और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु संस्कृति मंत्रालय की पहल क्या है?
WJAI का शिष्टमंडल राज्यपाल से किया शिष्टाचार मुलाकात, वेब पत्रकारिता को सूबे में मिलेगा नया आयाम
पीएम मोदी ने की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से मुलाकात, ऑस्कर विजेता फिल्म को लेकर कही ये बात