GT vs CSK Probable Playing XI IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज आज यानि 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। इस मैच में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहेगी, मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। गुजरात टाइटंस अपने फिनिशर डेविड मिलर की सेवाएं नहीं ले पाएगी क्योंकि बाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज इस समय नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को श्रीलंकाई खिलाड़ी महेश तीक्षणा और मतीशा पथिराना के बिना ही यह मैच खेलना होगा। दरअसल, श्रीलंका इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है जिस वजह से 8 अप्रैल के बाद ही यह दोनों खिलाड़ी सीएसके से जुड़ पाएंगे।
RCB के माइकल ब्रैसवेल ने ठोका तूफानी शतक, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर यह आई थी कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। प्रैक्टिस के दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी, मगर मुकाबले से पहले टीम के सीईओ ने यह साफ कर दिया है कि धोनी फिट है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि धोनी गुजरात के खिलाफ ओपनिंग मैच मिस नहीं करेंगे।
कौन है धोनी की टीम में शामिल हुआ आकाश सिंह? IPL 2023 का आगाज होने से पहले सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स अपनी कोर टीम के साथ खेलने के लिए जानी जाती है, यह दोनों ही टीमें कम बदलाव के लिए जानी जाती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि पिछले सीजन टीम जिन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी उनमें से कम ही बदलाव फैंस को देखने को मिलेंगे।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, (कप्तान) राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, जयंत यादव/आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
GT vs CSK IPL 2023: अगर धोनी हुए आईपीएल के ओपनिंग मैच से बाहर तो कौन संभालेगा चेन्नई सुपर किंग्स की कमान?
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह/तुषार देशपांडे