Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
samsung budget phone with 8gb ram under 7000 rupees flipkart deal on galaxy f04 - Tech news hindi - श्रीनारद मीडिया

samsung budget phone with 8gb ram under 7000 rupees flipkart deal on galaxy f04 – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

बजट सेगमेंट में पावरफुल बैटरी वाला Samsung स्मार्टफोन खरीदने का मौका ग्राहकों को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। वैसे तो दमदार परफॉर्मेंस वाले डिवाइस खरीदने के लिए ग्राहकों को ज्यादा खर्च पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन Samsung Galaxy F04 पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इस फोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त छूट मिलेगी और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है। 

साउथ कोरियन टेक कंपनी के बजट स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ इस डिवाइस की रैम बढ़ाकर 8GB तक पहुंचाई जा सकती है। डिवाइस में डु्अल कैमरा दिया गया है और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और माइक्रोSD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

26,000 रुपये तक सस्ते में Samsung का धांसू कैमरा वाला 5G फोन, असली कीमत है 35,499 रुपये

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Galaxy F04

Samsung Galaxy F04 के 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत भारत में 11,499 रुपये रखी गई है। इसे 34 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। Samsung axis Bank और DBS Bank Credit Card से भुगतान पर इसपर 10 पर्सेंट की छूट दी जा रही है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card से यह फोन खरीदने की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक मिलता है। 

ग्राहकों को Bank of Baroda, IDFC FIRST Bank और IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड्स से EMI लेनदेन की स्थिति में भी इस फोन पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर नया फोन खरीदते वक्त पुराना डिवाइस एक्सचेंज करना चाहें तो 6,950 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। 

सस्ते सैमसंग फोन में बिना SIM कार्ड लगाए होगी कॉलिंग, मिला यह खास फीचर

Samsung Galaxy F04 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग के बजट फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है और Mediatek Helio P35 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। इसकी 4GB रैम को RAM Plus फीचर के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस में Android 12 पर आधारित OneUI सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक का विकल्प मिलता है। 

रियर पैनल पर 13MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP सेकेंडरी डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है और ढेरों कैमरा मोड्स का सपोर्ट मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए यह फोन 5MP फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आता है। दमदार बैकअप के लिए Galaxy F04 में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इसे जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!