ऐप पर पढ़ें
दुनिया की सबसे चर्चित लीग आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग मुकाबले से पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह भी हुआ जिसमें बड़े-बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया। आईपीएल की इस चकाचौंध को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बर्दाश नहीं कर पाया और उनके पूर्व कप्तान और पीएम इमरान खान ने बड़ा बयान दे दिया है। इमरान खान ने भारत को अहंकारी बताने के साथ अपने खिलाड़ियों से कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति ना मिलने को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए।
स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया धोनी की चोट पर बड़ा अपडेट, ये वीडियो देख पसीज गया था सीएसके फैन्स का दिल
इमरान खान ने टाइम्स रेडियो से कहा, ‘अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो पाकिस्तान को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हमारे पास शानदार युवा क्रिकेटर हैं।’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध…. यह एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. भारत अब क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में, जिस तरह से व्यवहार करता है, उसमें बहुत अहंकार है। भारत के पास किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत अधिक धन है। मुझे लगता है कि वे अब एक महाशक्ति के रूप में हुक्म चलाते हैं कि उनके खिलाफ किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं।’
धोनी ने किन पर फोड़ा हार का ठीकरा? 19वें ओवर में पलटी बाजी
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से क्रिकेट को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और भारत ने इसके लिए पड़ोसी मुल्क जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। भारत के इस फैसले पर जरूर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाया, मगर बाद में फैसला लिया गया कि टीम इंडिया एशिया कप के अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।
IPL 2023 का पहला डबल हैडर आज, एक्शन में नजर आएंगी ये 4 टीमें; नोट कर लीजिए टाइमिंग
भारत को ऐसा करता देख अब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग की है। पाकिस्तान का कहना है कि वह वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी और उनकी टीम श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलना चाहती है। हालांकि अभी तक उनकी इस मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।