IPL 2023 Umesh Yadav Arshdeep Singh and Kolkata all rounder Andre Russell on the verge of making record in the PBKS vs KKR match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

पंजाब किंग्स आईपीएल के 16वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगा। इन दोनों के बीच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार (1 अप्रैल) को आईपीएल 2023 में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच के दौरान कई रिकॉर्ड पर भी फैंस की नजरें रहेंगी। 

अर्शदीप सिंह के पास 100 टी20 विकेट पूरा करने का मौका

पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। इस बार भी वह अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करना चाहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वह 100 टी20 विकेट पूरा करने के करीब हैं। अर्शदीप ने टी20 क्रिकेट में 77 मैचों में 97 विकेट लिए हैं। इस मैच में उन्हें 100 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ तीन विकेट दरकरार है। 

आंद्रे रसेल तोड़ सकते हैं पठान का रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। वह यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रसेल ने कोलकाता के लिए 97 मैचों में 2042 रन बनाए हैं। वहीं पठान के नाम 122 मैचों में 2061 रन है। गौतम गंभीर (3,345) और रॉबिन उथप्पा (2,649) शीर्ष स्कोरर हैं। 

PBKS vs KKR : कांटे की टक्कर के मुकाबले में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? मैच से पहले जान लीजिए मोहाली में

उमेश यादव हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने के इरादे से उतरेंगे। उमेश यादव किसी एक आईपीएल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ 2013 में पहला मैच खेलने वाले उमेश यादव ने पंजाब के खिलाफ अब तक 33 विकेट लिए हैं, जोकि एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए संयुक्त सर्वाधिक विकेट हैं। दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33 विकेट लिए थे।

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!