सिसवन की खबरें -कांग्रेस पार्टी  राज्‍य, जिला, प्रखंड स्‍तर के जमीन स्तर तक करेगी आंदोलन 

 

सिसवन की खबरें -कांग्रेस पार्टी  राज्‍य, जिला, प्रखंड स्‍तर के जमीन स्तर तक करेगी आंदोलन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में जय भारत सत्याग्रह के तत्वधान में आज काँग्रेस जिला सचिव सह आईटी सेल प्रदेश महासचिव अजीत उपाध्याय के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें इंटक के प्रदेश महामंत्री अखिलेश पांडे भी उपस्थित रहे वही अजीत उपाध्याय ने बताया की यह जय भारत सत्याग्रह बीते 3 दिनों से देश मे चल रही है ।

जिसमें पहले राज्य स्तर पर फिर जिला स्तर पर और आज प्रखंड स्तर पर किया गया जय भारत सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य देश में जिस प्रकार से बीते दिनों संसद की कार्यवाही एवं साथ ही राहुल गांधी के साथ जिस प्रकार से सांसद से निलंबन और राहुल गांधी के बार बार सवाल उठाने पर किस तरह से संसद से निकाल दिया गया ।

जिस वजह से कहीं ना कहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह कदम उठाया की कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर राज्य स्तर एवं जमीन स्तर तक इस आंदोलन को ले जाने का काम करेंगे।  कॉंफ़्रेस् के दौरान चंद्र भूषण उपाध्याय, अश्वनी उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद, भृगुनाथ सिंह, अजय राम, आमिर सिद्दीकी,एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता थे।

 

कोचिंग सेंटर में पढ़ने आए छात्र की बाईक चोरी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर रसुलपुर मार्ग पर काली मंदिर के समीप स्थित एक   कोचिंग सेंटर में पढ़ने आए छात्र की बाईक चोरो ने चोरी कर ली।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रसुलपुर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी योगेंद्र मांझी का भतीजा राजन कुमार हिरो होंडा पैशन प्रो बाईक जिसका नंबर BR04V841404 से चैनपुर पढ़ने आया था, रोज की तरह वह कोचिंग के सामने बाईक लगाकर पढ़ने चला गया।पढ़कर जब वापस आया तो देखा कि बाईक गायब हैं।

काफी खोजबीन कि लेकिन बाईक कही नहीं मिली।इसके बाद कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो उसमें एक युवक बाईक चोरी करते दिख रहा है।पीडित ने इस संबंध में चैनपुर ओपी मे आवेदन दिया है।ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि आवेदन मिला है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कि जा रही है उसके बाद आगे की कार्यवाई कि जाएगी।

यह भी पढ़े

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम क्या है?

अपराधियों ने दंपति से गहने एवं रुपये लुटे 

ग्लोबल वार्मिंग में भारत पांचवें स्थान पर है,कैसे?

ECI राजनीतिक दलों के पंजीकरण और अपंजीकरण दोनों को विनियमित करने की शक्ति की मांग कर रहा है,क्यों?

विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना! यहां जानें डिटेल्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!