ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया अपना परचम

ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया अपना परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण स्तर के छात्र छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से माता पिता के साथ शिक्षकों में खुशी की लहर है। हाई स्कूल अपहर के छात्र अजित कुमार गिरी की पुत्री श्वेता कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 458 यानी 91.6अंक प्राप्त कर माता पिता शिक्षकों का मान बढ़ाया है।अमनौर कल्याण पंचायत के परमानन्द छपरा गांव के रिटायर आर्मी मो खलील के पुत्र आफताब हुसैन ने 454 यानी 90.8प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

पुत्र के सफलता पर माता पिता काफी हर्षित है।आफताब बड़े सैन्य अधिकारी बनकर पिता की तरह देश सेवा का जज्बा मन मे पाला है।चांद पूरा अपहर के आंगनवाड़ी सेविका गीता देवी के पुत्र शिवम राज ने मैट्रिक परीक्षा में 453 यानी 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

पुत्र की सफलता पर इनकी माँ अपने को गर्व महसूस कर रही है।मनोरपुर झखरी गांव के नियोजित शिक्षिका मानती देवी के पुत्र हैप्पी कुमार यादव मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 446 यानी 89.2 प्रतिशत प्राप्त किया है,जिससे शिक्षक समाज गौरवानीवत महसूस कर रहे है।यदुवंशी नगर अमनौर के खुशबू कुमारी ने 436 यानी 87.2 अंक प्राप्त की है ।

वह मधुबनी के पूर्व मुखिया संजू देवी के पुत्र प्रियांशू कुमार ने 417 यानी 83.4प्रतिशत अंक प्राप्त किया जबकि शिक्षक शैलेन्द्र कुमार प्रसाद के पुत्र शुशील कुमार शाही ने 404 यानी 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।छात्र छात्राओं की सफलता पर गांव के शिक्षक समाजसेवियों में बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

बधाई देने वालो में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रमोद कुमार राजू,पीपीएस नेता प्रभात कुमार सिंह,पंकज यादव, नीरज शर्मा,शिक्षक मिथलेश कुमार,समाजसेवी सोनू यादव,आदि शामिल थे।
1फोटो स्वेता कुमारी
2,आफताब हुसैन

 

यह भी पढ़े

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम क्या है?

अपराधियों ने दंपति से गहने एवं रुपये लुटे 

ग्लोबल वार्मिंग में भारत पांचवें स्थान पर है,कैसे?

ECI राजनीतिक दलों के पंजीकरण और अपंजीकरण दोनों को विनियमित करने की शक्ति की मांग कर रहा है,क्यों?

विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना! यहां जानें डिटेल्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!