हैप्पी कुमार ने  मैट्रिक  परीक्षा में 446 अंक हासिल कर माता-पिता का  मान बढ़ाया

 

हैप्पी कुमार ने  मैट्रिक  परीक्षा में 446 अंक हासिल कर माता-पिता का  मान बढ़ाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोरपुर झखड़ी के छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा में 89.2% अंक लाकर प्रखंड टॉपर बन स्कूल सहित अपने माता पिता का मान बढाया है.मनोरपुर गांव निवासी उमेश राय व शिक्षिका माता मानती देवी का पुत्र हैप्पी कुमार ने जहां मैट्रिक की परीक्षा में 446 अंक हासिल किया है.

जिसको लेकर हैप्पी के परिवारों में खुशी का माहौल है. शिक्षिका पुत्र की सफलता पर प्रखंड के दर्जनों शिक्षक उसके घर पहुंच उसे बधाई व शुभकामना दिया  साथ ही  मिठाई खिलाकर छात्र का मुंह मिठा कराया. परिजनों ने बताया कि उनके लड़के बचपन से मेघावी छात्र रहा है.  प्रतिदिन पांच से छ: घंटे तक मन लगाकर पढते थे.

हैप्पी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरु रामबली महतो को दिया. इस मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय, शिक्षक निर्मल पाण्डेय, प्रशांत कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, तौशिफ आलम, गणेश राम, राकेश सिंह आदि शिक्षक शामिल रहे.

ंं

यह भी पढ़े

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम क्या है?

अपराधियों ने दंपति से गहने एवं रुपये लुटे 

ग्लोबल वार्मिंग में भारत पांचवें स्थान पर है,कैसे?

ECI राजनीतिक दलों के पंजीकरण और अपंजीकरण दोनों को विनियमित करने की शक्ति की मांग कर रहा है,क्यों?

विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना! यहां जानें डिटेल्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!