IPL 2023 का आज दूसरा डबल हेडर है। इस तरह दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों का ये सीजन का पहला-पहला मैच है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन खराब रहा था, जबकि फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम के लिए सीजन अच्छा रहा था, लेकिन टीम क्वालीफायर 2 में हार गई थी। ऐसे में दोनों टीमें यहां जीत से स्वागत करना चाहेंगे। ऐसे में इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये जान लीजिए।
सबसे पहले मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो टीम अपनी दमदार प्लेइंग इलेवन अपने घरेलू मैदान पर उतारेगी। हालांकि, कुछ खिलाड़ी अभी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम संतुलित नजर आएगी। बेंगलुरु में हर कोई विराट कोहली को देखने के लिए बेताब होगा, जो ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पुराने ही नजर आएंगे। ब्रैसवेल और रीस टॉप्ली पर निगाहें होंगी।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, माइकल ब्रैसवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रीस टॉप्ली
वहीं, अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो जोफ्रा आर्चर और कैमरोन ग्रीन डेब्यू करने वाले हैं, जिन्हें मुंबई ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा था। हालांकि, जोफ्रा आर्चर पिछले साल ही खरीद लिए गए थे, लेकिन ग्रीन पर टीम ने बहुत पैसा बहाया है। ईशान किशन और सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा और टिम डेविड पर सभी की निगाहें होंगी, जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरोन ग्रीन, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरेनडॉर्फ