IPL 2023 Yashasvi Jaiswal smashes Fourth fifty in Indian Premier League SRH Vs RR Match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में रविवार को सनराइ़जर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीम हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने हैं। एसआरएच और आरआर का टूर्नामेंट में यह पहला मैच है। राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने आतिशी अर्धशतक ठोका। 

जायसवाल ने 37 गेंदों में 9 चौकों के जरिए 54 रन की पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर की चौथी फिफ्टी है। हालांकि, जायसवाल अर्धशतक जड़ने के बाद ज्यादा देकर क्रीज पर नहीं टिके। उन्हें फजलहक फारूकी ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। उन्होंने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर  पुल शॉट खेला और मिडविकेट की दिशा में मयंक अग्रवाल के हाथों कैच लपके गए। उनका विकेट 139 के कुल स्कोर पर गिरा।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी लेकिन राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने उसकी रणनीति पर फेर दिया। जायसवाल और जोस बटलर ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंक की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी फारूकी ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर टूटी। उन्होंने बटलर को बोल्ड किया। इसके बाद, जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन के साथ 54 रन की पार्टनरशिप की।

राजस्थान ने पावरप्ले के 6 ओवर में 85/1 स्कोर बनाकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजस्थान का इससे पहले हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर 81/1 था, जो उसने साल 2020 में अबुधाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ बनाया था। वहीं, आआर ने 2008 में डेक्कन चारजर्स के विरुद्ध पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन जुटाए थे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!