ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) आजकल भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A24 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच इस अपकमिंग डिवाइस का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। सपोर्ट पेज में फोन का नाम नहीं बताया गया है। सपोर्ट पेज के अनुसार कंपनी के इस नए फोन का मॉडल नंबर A245F/DS है, जो इशारा करता है कि फोन का नाम गैलेक्सी A24 ही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अड्रीनो 610 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मैक्रो कैमरा शामिल होगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।
यह भी पढ़ें: रियलमी का नया 5G फोन, 64MP कैमरा के साथ मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग
सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ड्यूल 4G VoLTE, डॉल्बी ऐटमॉस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन ऑफर करेगी।