Virat Kohli hard hitting message to RCB critics Says After MI and CSK we qualified the most times in IPL playoffs – MI पांच और CSK चार बार बनी चैंपियन लेकिन विराट कोहली को इस बात पर नाज, बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार शुरुआत की है। आरसीबी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) को 8 विकेट से शिकस्त दी। मुंबई ने 172 रन का टारगेट मिला, जिसे आरसीबी ने विराट कोहली (नाबाज 82) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (73) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से चेज कर लिया। कोहली ने धमाकेदार आगाज के बाद आंकड़ों के साथ आरसीबी के आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो आईपीएल में अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। 

कोहली को नाज है कि आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाद प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार जगह बनाई है। बता दें कि एमआई आईपीएल की सबसे सफल टीम एमआई है, जिसने पांच ट्रॉफी अपने नाम की हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके है, जो चार खिताब जीत चुकी है। आरसीबी ने भले ही खिताब नहीं जीता लेकिन उसने 15 सीजन में से 8 में प्लेऑफ में एंट्री की है। आरसीबी ने लगातार पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ में कदम रखा है।

मुंबई के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद कोहली ने कहा, “मैं इस बात का जिक्र करना चाहता था कि एमआई के पास 5 और सीएसके के पास 4 खिताब हैं, अगर मैं गलत नहीं हूं तो हम तीसरी टीम हैं, जिसने प्लेऑफ के लिए सबसे ज्यादा 8 बार क्वालीफाई किया है। हम एक बार में एक गेम पर फोकस कर रहे हैं और एक संतुलित टीम बनने की कोशिश है, जो हम हैं। हम अपनी योजनाओं पर अमल करने का प्रयास करेंगे जैसा कि हमने मुंबई के खिलाफ किया।”

कोहली ने इसके अलावा चार साल बाद आरसीबी के होम ग्राउंड पर मैच खेलने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक शानदार जीत थी। चार साल बाद घर पर खेले। इससे बेहतर गेम नहीं हो सकता था। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था, जो लाजवाब रहा। जब हम यहां आए तो हर सीट भरी थी। बहुत अहम रहा, जो हमने अच्छी शुरुआत की, फैंस ने हमें प्रेरित किया, जिससे बहुत फर्क पड़ता है।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!