मोबाइल फोन हुआ 50 साल_का
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
3 अप्रैल 1973 को 3 महीने की मेहनत से तैयार 1.1 किलोग्राम वजनी पहली मोबाइल फोन Dynatac 800 Xl से मार्टिन कूपर ( मोबाइल फोन के जनक ) ने न्यूयॉर्क के 6th एवेन्यू की सड़क पर खड़े होकर बेल लैब हेड क्वार्टर में अपने मित्र इंजीनियर जोएल एंगल को फोन लगाया था । इस तरह दुनिया में मोबाइल क्रांति की शुरुआत हुई।
पर भारत में मोबाइल फोन का सफर 22 वर्ष बाद , 31 जुलाई 1995 को शुरू होती है । तत्कालीन संचार मंत्री सुखराम ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु को पहला कॉल किया था, जो ₹16 प्रति मिनट की दर से थी । तब भारत में मोबाइल टेक्नोलॉजी लाने का श्रेय उद्योगपति बीके मोदी को जाता है। ऑस्ट्रेलियाई कंपनी टेल्स्टा के साथ नोकिया से संपर्क कर पहली मोबाइल सेवा शुरू की ।
अभी दुनिया की यह स्थिति है कि जितनी आबादी उतने मोबाइल फोन है। सिक्स जी आने के बाद अपने घर के सभी डिजिटल तंत्र को कंट्रोल करने की भी योजना है।
यह भी पढ़े
श्वेता तिवारी ने 2 असफल शादियों को लेकर तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर लोग बोलने लगे थे ऐसी बातें
ईशा रिखी संग दूसरी शादी करने जा रहे हैं रैपर बादशाह? सिंगर ने लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर कही ये बड़ी बात