विधिज्ञ संघ के सदस्य -सह-सेवानिवृत्त जिला जज का निधन

विधिज्ञ संघ के सदस्य -सह-सेवानिवृत्त जिला जज का निधन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*विधिज्ञ संघ में शोक सभा आयोजित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

*अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से आज अपने को अलग रखा

श्रीनारद मीडिया‚ डॉ० विजय कुमार पाण्डेय‚ सीवान (बिहार)

जिला विधिज्ञ संघ के सबसे वरिष्ठम सदस्य -सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारण के पद से सेवानिवृत्त हुए वागेश्वरी प्रसाद सिन्हा (94)का निधन 1 अप्रैल 23 को पटना में चिकित्सा के दौरान हो गया।
जिला विधिज्ञ संघ में अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला की अध्यक्षता में आज शोक सभा का आयोजन किया गया ।

जहां अधिवक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन को संघ के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया । श्री सिन्हा 1958 में जिला विधिज्ञ संघ के सदस्य के रूप में कार्य प्रारंभ किया था। बाद में 1962 में वे न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की।

न्यायिक सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए 1990 में सारण जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से अवकाश प्राप्ति के पश्चात वे अपने गृह जिला वापस आये। जहां पुनः वे 1990 से 1995 तक जिला उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन तथा 1995 से 1999 तक स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे। तत्पश्चात वे पुनः विधिज्ञ संघ के सदस्य के रूप में कार्यरत रहे।


श्री सिन्हा अपने पीछे 3 पुत्रियां एवम 2 पुत्र छोड़ गए हैं।बड़े पुत्र अभिमन्यु कुमार झारखंड के कोडरमा जिले में अपर जिला न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं जबकि दूसरे पुत्र राम मनोहर सिन्हा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़े

यूपी की अब तक के खास समाचार 

TMC धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है-BJP

यूपी की अब तक के खास समाचार 

Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर स्कूल में एनुअल एग्जामिनेशन रिजल्ट डे सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

MS Dhoni became emotional after returning to Chepauk after 4 years CSK vs LSG IPL 2023

Leave a Reply

error: Content is protected !!