भगवानपुर हाट की खबरें ः  दो बाइक सवार बदमाशो ने साइकिल सवार से 47 हजार रुपया छीन हुए फरार

भगवानपुर हाट की खबरें ः  दो बाइक सवार बदमाशो ने साइकिल सवार से 47 हजार रुपया छीन हुए फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):

बाइक सवार दो बदमाशो ने सोमवार को बैंक से 47 हजार रुपया निकासी कर घर अपने साइकिल से घर जा रहे थे कि एन एच 331 पर भगवानपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशो ने रोक कर रुपया छीन फरार हो गए । बदमाश रुपया छीन भगवानपुर बाजार की ओर भाग गए । सारी पट्टी निवासी रामा शंकर सिंह सोमवार को पी एन बी बैंक से 47 हजार रुपया निकासी कर
घर आ रहे थे कि दो बदमाशो ने भगवानपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप रोक कर छीन
लिए और फरार हो गए । अपना रुपया छीनने के बाद रामाशंकर सिंह हकाबका हो गए थे । जब तक वह संभलते और हल्ला करते बदमाशो ने रुपया छीन फरार हो गए । घटना के बाद रामाशंकर सिंह थाना पहुंच पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल
पर पहुंच घटना की जानकारी ली । पुलिस बैंक में लगा सी सी टी वी फुटेज फुटेज खंगालने पहुंचे प्रशिक्षु दरोगा अनिकेत कुमार तथा ए एस आई बलि राय ने बताया कि
अपराधियो के तलाश में पुलिस जुटी है । इधर बढ़ रहे अपराधिक मामलों को ले लोग पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे है ।

 

केंद्र की मोदी सरकार कर रही सता की राजनीति … पूर्व विधायक

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):

राजद नेता व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सोमवार को अपने जन संपर्क अभियान के
तहत सोंधानी पंचायत के सारी पट्टी एवं मीरा टोला में लोगो से मिलकर संवाद स्थापित कर केंद्र की मोदी सरकार ने नीतियों का आलोचना की तथा केंद्र की सरकार पर सिर्फ और सिर्फ सता की राजनीति करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सेना में बहाली अग्नि वीर के नाम एस कर युवाओं के भविष्य एस खिलवाड़ कर रही है ।

उन्होंने कहा कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का सेवा उनके पिता जी पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह द्वारा किया गया है । उनका पुत्र होने के नाते अब वह अपने पिता के सपनो को साकार करने आया हूं । उन्होंने सोंधानी पंचायत के मीरा टोला के एक शैक्षणिक संस्थान में मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया । इस अवसर पर अनिल सिंह , उपेंद्र सिंह , प्रमोद सिंह , नागेंद्र उपाध्याय , सरोज सिंह , महेश पंडित , आलमगीर खां आदि उपस्थित थे ।

 

भगवानपुर डाक घर का लिंक फेल होने से उपभोक्ता परेशान
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):

प्रखंड मुख्यालय में स्थित डाक घर का लिंक फेल होने से उपभोक्ता परेशान है।ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर इलाके से उपभोक्ता बीते 15 दिनों से डाक घर में विभिन्न कार्यों के लिए आते है लेकिन लिंक फेल की बात रोज कर्मियों से सुन सुन कर निराश हो घर लौट जाते है । कई ऐसे लोग डाक घर पहुंचते है जिनको किसी आवश्यक कार्य के लिए राशि निकासी करनी है लेकिन लिंक फेल होने के कारण उन्हें राशि नही मिलती जिससे वह महाजनों के दरबार मे जाने को मजबूर हो रहे है । उपभोक्ता विकास पांडेय ने बताया की बीते 15 दिनों से मैं अपने कुछ आवश्यक कार्य के लिए डाक घर से राशि निकासी करने आ रहा हूं लेकिन लिंक नहीं होने के कारण हमको वापस घर लौटना पड़ रहा है।वही विश्वकर्मा साह ने बताया की कई दिनों से राशि लेने के लिए पोस्ट आफिस आ रहा हूं।लेकिन लिंक फेल होने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है। पोस्ट मास्टर प्रमोद कुमार ने बताया की बीते 15 मार्च से यह डाक घर लिंक फेल होने का दंश झेल रहा है । लिंक नही होने केरन सभी तरह के कार्य बाधित है । जिससे नाराज उपभोक्ताओं के नाराजगी का शिकार होना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर विभाग के वरीय अधिकारी को सूचना दे दी गई है।

 

चार लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट ( सिवान):

थाना क्षेत्र के जुआफार गांव के नदी किनारे शराब बेचते दो लोगों को चार लीटर देशी शराब के साथ रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब के धंधेबाज में सिकटिया गांव के ओमनारायण साह और मिरजुमला गांव के रंजीत कुमार शामिल है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेजा गया।

यह भी पढ़े

प्रोजेक्ट टाइगर 50 वर्ष पूरे किये है,जो एक उपलब्धि है,कैसे?

विधिज्ञ संघ के सदस्य -सह-सेवानिवृत्त जिला जज का निधन

सिधवलिया की खबरें ः बच्चों को छोड़कर महिला हुई फरार, केस दर्ज

विस्फोट के दोषियों को क्यों मिली राजस्थान हाई कोर्ट से राहत?

पचलख पंचायत के नारायणपुर गांव की शालु कुमारी  हुई सम्मानित  

समाजसेवी मुकेश यादव ने दसवी और बारहवीं में सफल छात्रों को किया सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!